साप्ताहिक राशिफल (17 से 23 अक्टूबर 2010)

वृश्चिक : महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुँचेंगे

- पं. प्रेमकुमार शर्मा
WD

मेष
21 मार्च से 20 अप्रैल
भाग्यशाली अंक 15 भाग्यशाली रंग क्रिमसन ।
सेहत के सितारे चमकते रहेंगे। स्फूर्ति व जोश का एहसास होगा। किसी सफल व्यक्तित्व के आदर्श से प्रभावित रहेंगे। विज्ञान, कला, साहित्य, वाणिज्य के क्षेत्रों सम्मान व लाभ रहेगा। अपनों के साथ सुखद वार्ताओं का आनन्द मिलेगा। आमदनी बढ़ाने के प्रयासों को सफलता कुछ अन्तराल के बाद मिलेगी, किन्तु ठोस व सार्थक प्रयासों को जारी रखें। अप्रिय शब्दों के प्रयोग हानिप्रद हो सकते हैं। पक्षियों को दाना डालें।

वृषभ
21 अप्रैल से 20 मई
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग चॉकलेटी।
आर्थिक स्थिति को उच्च बनाने में कदम-कदम में सफलता मिलेगी। बशर्ते उपयुक्त व ठोस पहलुओं को नजरअदांज न करें। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। स्वास्थ्य खिला हुआ व सुडौल रहेगा। क्रीड़ा व प्रतियोगी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी को कड़ी टक्कर देकर उसे दूसरे पायदान में खिसका सकते हैं। पारिवारिक जीवन में छोटी-छोटी चिंताएँ हो सकती हैं, जिसे आप जल्द ही संभालने में सफल रहेंगे।

मिथुन
21 मई से 21 जून
भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग हरा ।
आजीविका के क्षेत्रों में बेहतर कामयाबी रहेगी। सीमित अवसरों के बावजूद भी सफलता का सफर निरन्तर जारी रहेगा। उच्चाधिकारियों से तालमेल व सहयोग बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन में खुशियों के पल रहेंगे। शुभ कार्यों के आयोजन होंगे। विदेश व निवेश संदर्भ में कुछ रूकावट के उपरान्त लाभ होगा। स्वास्थ्य पक्ष मध्यम पड़ सकता है। तामसिक आहारों के सेवन व क्रोध से दूरी बनाएँ रखें।

कर्क
22 जून से 22 जुलाई
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग लेमन।
वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि रहेगी। आधुनिक सुख के साधनों में इजाफा रहेगा। सेवा क्षेत्रों में योग्यता व अनुभवों का लाभ जल्द ही मिलेगा। योग्यताओं को निखारने में रूचि रहेगी। उच्च व सकारात्मक सोच विकसित होगी। पूँजी निवेश हेतु जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, अन्यथा हानि हो सकती है। प्रशासनिक व न्यायिक मामलों में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पक्षियों को दाना डालें।

सिंह
23 जुलाई से 23 अगस्त
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग सफेद ।
ND
प्रतियोगी व व्यावसायिक क्षेत्रों के ताजा प्रयासों का असर जल्द ही दिखेगा। संतान पक्ष को प्रणय सूत्र में बाँधने की तमन्ना पूर्ण होगी। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। प्रशासनिक क्षेत्रों में एक नया मोड़ आ सकता है। सेहत को सँवारने में कामयाब रहेंगे। भक्ति रस से सराबोर करने वाले संगीत सुनने में रूचि रहेगी। यात्रा व जायदाद के विवाद हो सकते हैं। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएँ।

कन्या
24 अगस्त से 23 सितंबर
भाग्यशाली अंक 17, भाग्यशाली रंग भूरा ।
स्वजनों के मध्य तालमेल स्थापित रहेगा। भाई व पिता के सहयोग से विवादित मामलों को निपटाने में सफल रहेंगे। पत्नी व बच्चों की सहमति से भवन व वाहन खरीदने की ओर बढ़ेंगे। सेहत के लिहाज से यह समय कुछ उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। विरोध पक्ष कानूनी दाँव पेंच फँसा सकते हैं। सावधानी अपेक्षित रहेगी। निवेश व विदेश मामलों में छोटी-छोटी परेशानियाँ आ सकती है। पक्षियों को दाना डालें।

तुला
24 सितंबर से 23 अक्टूबर
भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग सुनहरा।
गृहस्थ जीवन में प्रवेश की बेला दस्तक देगी। सुन्दर व सुशील जीवनसाथी सपनों को महकाएगा। वित्तीय तरक्की के बंद रास्ते अचानक ही खुलेंगे। रोजगार व धार्मिक उद्देश्यों की कोई सुखद व लंबी यात्रा हो सकती है। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। भूमि व भवन के संदर्भ में कोई नजदीकी व्यक्ति परेशानियाँ दे सकता है। संबंधित दस्तावेजों को संभाल कर रखें। धर्मस्थलों में चावल व देसी घी का दान दें।

वृश्चिक
24 अक्टूबर से 22 नवंबर
भाग्यशाली अंक 3, भाग्यशाली रंग क्रिमसन ।
ND
कारोबार को बढ़ाने में स्थानीय व्यवस्था व नियमों के अनुसार आगे रहेंगे। किसी संस्था के मध्य द्विपक्षीय लाभ के सौदों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। सामाजिक जीवन में मूल्यों की लड़ाई छिड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ बनी समझ से किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुँचेंगे। शत्रु पक्ष कानूनी मामलों में उलझाने की कोशिश करेंगे। गरीब कन्या की शादी में सोने, चाँदी के गहने व कपड़ों का दान दें।

धनु
23 नवंबर से 21 दिसंबर
भाग्यशाली अंक 11, भाग्यशाली रंग जामुनी।
शारीरिक ताकत में मनोनुकूल वृद्धि होगी। व्यावसायिक तरक्की की ओर दौड़ेंगे। फिल्म, कला, सैन्य, सुरक्षा व सौंदर्य के क्षेत्रों में नाम बढ़ेगा। प्रतियोगी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी को कड़ी टक्कर देकर जीत का बिगुल बजाएँगे। बशर्ते अभ्यासों को दोहराते रहें। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव भरी स्थिति हो सकती है। प्रणय संदर्भ में तालमेल का अभाव झलक सकता है। पक्षियों को दाना डालें।

मकर
22 दिसंबर से 21 जनवरी
भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग गुलाबी ।
शैक्षिक व व्यावसयिक क्षेत्रों में उम्मीद के अनुसार प्रगति रहेगी। अचानक ही कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी। संतान पक्ष के विकास की भावना से उसे सुनहरे कल की ओर ले जाएँगे। निजी व सरकारी सेवाओं में खास मुकाम हासिल करने में कशमकश करनी पड़ सकती है। यह समय सहनशीलता और बुद्धिमत्ता के साथ आगे बढ़ने का है। किसी नजदीकी रिश्तेदार की स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएँ।

कुंभ
22 जनवरी से 19 फरवरी
भाग्यशाली अंक 1, भाग्यशाली रंग पीला ।
पारिवारिक जीवन में खुशी के पल दस्तक देंगे। मांगलिक कार्यों के आयोजन होंगे। संबंधित सेवा क्षेत्रों में बढ़ते आत्मविश्वास से किसी भी समस्या को बेहतर ढंग से निपटाने में सफल रहेंगे। आपके कार्य व व्यवहार पर लोग नाज करेंगे। सप्ताहांत में सेहत पक्ष कुछ मध्यम पड़ सकता है। यह समय तामसिक आहारों के सेवन से बचने का है। शत्रु पक्ष व्यापारिक हितों के खिलाफ साजिश रच सकते हैं। सावधानी अपेक्षित रहेगी।

मीन
20 फरवरी से 20 मार्च
भाग्यशाली अंक 17, भाग्यशाली रंग भूरा ।
इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही आमदनी के रास्ते खुलेंगे। आजीविका के प्रयासों को सफलता मिलेगी। पूँजी निवेश व विदेश संदर्भ में लाभ के योग रहेंगे। प्रेम संदर्भ में रोचक वाताओं की आवृत्ति रहेगी। साथी मनपसंद उपहार भेंट कर अपनी खुशी जता सकता है। सामाजिक व विवादित संदर्भ में अनावश्यक बनायबाजी से बचें, यह सिर दर्द बन सकती है। गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएँ।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

धनतेरस पर इस समय करते हैं यम दीपम, पाप और नरक से मिलती है मुक्ति, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय

Bach Baras 2024: गोवत्स द्वादशी क्यों मनाते हैं, क्या कथा है?

Kali chaudas 2024: नरक चतुर्दशी को क्यों कहते हैं भूत चौदस, किसकी होती है पूजा?

Diwali Muhurat : 29 अक्टूबर धनतेरस से लेकर 03 नवंबर 2024 भाईदूज तक के शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024 Date: धनतेरस पर करें नरक से बचने के अचूक उपाय

सभी देखें

नवीनतम

Dhanteras 2024: कैसे मनाएं धनत्रयोदशी (धनतेरस) का पर्व

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी हर कार्य में सफलता, पढ़ें 28 अक्टूबर का राशिफल

28 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

28 अक्टूबर 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

नए सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानें साप्ताहिक पंचांग 28 से 03 नवंबर तक