मेष-व्यवसाय
मेष राशि के जातक विद्युत, खनिज, सीमेंट, मेडिकल स्टोर, कोयला, खनिज तेल, वैद्यक, आतिशबाजी, आयुध निर्माण, खेल-कूद, रंग-व्यवसाय, जमीन-जायदाद, पहलवानी, घड़ियां, रेडियो, तम्बाकू, कैमिस्ट आदि में सफलतापूर्वक व्यवसाय चला सकते हैं और अर्जित धन जीवनयापन करने में समर्थ होते हैं। इन व्यवसायों में से कोई भी व्यवसाय करने से लाभ-सुअवसर मिलेंगे और धन, मान-सम्मान में वृद्धि होती है। मेष राशि के जातक कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु तथा मीन राशि वाले व्यक्ति के सात हिस्से में धंधा करना लाभप्रद होता है और इनसे मित्रता भी बनी रहती है। मेष राशि की स्त्रियां भी व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं।