Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Auto Expo 2023 Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV खूबसूरत डिजाइन के साथ मिलेगी 550 KM की जबर्दस्त रेंज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Auto Expo 2023 Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV  खूबसूरत डिजाइन के साथ मिलेगी 550 KM की जबर्दस्त रेंज
, गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (00:09 IST)
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी ‘EVX’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह ऑटो एक्सपो का सबसे बड़ा आकर्षण रही। कंपनी ने बताया कि कार 2025 तक बाजार में आएगी। कॉन्सेफ्ट eVX एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।
ALSO READ: Auto Expo 2023: मारुति, MG, BYD, Kia, Hyundai की इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया तहलका
कंपनी ने ​​​​​​एक्सपो में वैगन-R फ्लेक्स फ्यूल, ब्रेजाS-CNG, ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक हाइब्रिड, XL6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट समेत 16 व्हीकल्स की एक वाइड रेंज भी पेश की।
ALSO READ: Auto Expo 2023 : MG ने Unveil की 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, Next gen Hector की बताई कीमत
सुजुकी की कॉन्सेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।
 
webdunia
यहां एक्सपो में कार का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है।
ALSO READ: ऑटो एक्सपो 2023 : MG मोटर ने लॉन्च की दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक MPV MIFA-9, सिंगल चार्ज में 500 km की रेंज, 4 सेकंड में 0-100 की रफ्तार
सुजुकी समूह में हमारे लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए समाधान ढूंढना प्राथमिकता है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा कि हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी प्रौद्योगिकियों पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में हवाई यातायात हो रहा सामान्य, FAA प्रणाली में गड़बड़ी के चलते उड़ानें थीं प्रभावित