Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में हवाई यातायात हो रहा सामान्य, FAA प्रणाली में गड़बड़ी के चलते उड़ानें थीं प्रभावित

हमें फॉलो करें अमेरिका में हवाई यातायात हो रहा सामान्य, FAA प्रणाली में गड़बड़ी के चलते उड़ानें थीं प्रभावित
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (23:58 IST)
वॉशिंगटन। पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन बुधवार को धीरे-धीरे बहाल होना शुरू हुआ। इससे पहले सुबह पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करने वाली एक प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई थी।

इससे पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने सुबह घोषणा की कि उसके ‘नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम’ या एनओटीएएम में तकनीकी खराबी आ गई है, जो पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करती है।

एफएए ने एयरलाइन को बुधवार सुबह सभी घरेलू प्रस्थान विलंबित करने का आदेश दिया, लेकिन कई घंटे बाद सुबह 9 बजे से पहले ही ‘ग्राउंड स्टॉप’ यानी हवाई यातायात पर लगाया गया नियंत्रण हटा लिया।

एफएए ने एक ट्वीट में कहा, उड़ान कर्मचारियों को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने वाले ‘नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम’ में रात में आई खराबी के बाद पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है। ‘ग्राउंड स्टॉप’ को हटा लिया गया है। हम प्रारंभिक समस्या के कारणों की जांच करना जारी रखे हुए हैं।

उड़ान पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ़्लाइटअवेयर’ के अनुसार, प्रणाली में खराबी आने के कारण अमेरिका के भीतर या उसके बाहर 3700 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और 600 से अधिक रद्द कर दी गईं।

‘एपी’ ने विमानन डेटा कंपनी ‘सीरियम’ के हवाले से कहा कि बुधवार को अमेरिका में 21000 से अधिक उड़ानें उड़ान भरने वाली थीं, जिनमें ज्यादातर घरेलू यात्राएं थीं और लगभग 1840 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अमेरिका आने की उम्मीद थी।

एफएए ने पहले कहा था कि वह अपने ‘नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम’ को बहाल करने का काम कर रहा है और नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रस्थान फिर से शुरू हो रहे हैं। उसने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सुबह 9 बजे अन्य हवाई अड्डों पर प्रस्थान फिर से शुरू हो जाएगा।

एफएए ने कहा, वर्तमान में आकाश में सभी उड़ानें उतरने के लिए सुरक्षित हैं। पायलट उड़ान भरने से पहले एनओटीएएम प्रणाली की जांच करें। ‘नोटिस टू एयर मिशंस’ पायलटों को बंद रनवे, उपकरण में गड़बड़ी और उड़ान मार्ग या किसी स्थान पर अन्य संभावित खतरों के बारे में सचेत करता है, जो उड़ान को प्रभावित कर सकता है।

इसने पहले कहा था कि राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में संचालन प्रभावित हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को एफएए सिस्टम में खराबी के बारे में परिवहन मंत्री पीट बटिगीज द्वारा जानकारी दी गई है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने एक ट्वीट में कहा, फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति ने डीओटी को कारणों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया। एफएए नियमित अद्यतन जानकारी प्रदान करेगा। परिवहन मंत्री बटिगीज ने कहा कि वह एफएए के संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मैं पायलटों को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने संबंधी एक महत्वपूर्ण प्रणाली को प्रभावित करने वाली खराबी के बारे में आज सुबह एफएए के संपर्क में रहा हूं। एफएए इस मुद्दे को तेजी से और सुरक्षित रूप से हल करने के लिए काम कर रहा है ताकि हवाई यातायात का सामान्य संचालन फिर से शुरू कर सके। एफएए अद्यतन जानकारी प्रदान करना जारी रखेगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kabul Blast : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास आत्मघाती हमला, कम से कम 20 लोगों की मौत