जल्द ही भारत की सड़कों पर नजर आएगी बजाज की सबसे सस्ती कार क्यूट

Webdunia
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (21:23 IST)
शहरी क्षेत्रों को यातायात की जटिल समस्या से निजात दिलाने और मध्यम वर्ग को कम बजट में चौपहिया वाहन का लुत्फ देने के प्रयास के तहत अग्रणी तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को देश की पहली क्वाड्रीसाइकल 'क्यूट' को लांच करने की घोषणा की।
 
कंपनी का दावा है कि क्यूट की मदद से शहरों में एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के शहरी यातायात का नया विकल्प मिल सकेगा। पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में लांच क्यूट में वजन में हल्का होने के कारण फ्यूल एफिसिएंसी में अव्वल है। पेट्रोल में यह वाहन 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम औसत देगी। इसको चलाना भी काफी आसान है, क्योंकि इसमें डैश माउंटेड सीक्वेंशियल शिफ्ट गियर्स दिए गए हैं।
 
बजाज ऑटो लिमिटेड के महाप्रबंधक, इंट्रासिटी बिजनेस यूनिट राजीव वर्मा ने कहा कि शहर में एक से दूसरे कोने तक जाने के लिए प्रभावी यातायात समाधान के साथ ही यह राज्य में बहुत लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाएगी।
 
कई वर्षों से बजाज के इंट्रासिटी व्हीकल्स देश के सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा रहे हैं और क्यूट के साथ हम एक कदम आगे बढ़कर शहरी आवागमन के लिए नया ईको-फ्रेंडली सॉल्यूशन लेकर आए हैं। क्यूट शहर के अंदर यातायात में थ्री व्हीलर्स और कारों के बीच के फासले को पूरा करेगा।
 
उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर शहर यातायात संकट के दौर से गुजर रहे है, क्योंकि कारें दो शहरों के बीच का फासला तय करने के लिए डिजाइन की गई हैं जबकि उनका उपयोग शहर के अंदर यातयात के लिए किया जा रहा है और यह जाम और प्रदूषण का सबब बन रहा है। देश की पहली क्वाड्रीसाइकल इंट्रासिटी ट्रेवल के लिए इन सबका जवाब है।
 
वर्मा ने कहा कि हमने अपने औरंगाबाद स्थित प्लांट में 60,000 क्यूट का निर्माण प्रतिवर्ष करने की क्षमता विकसित की है। हम ये वाहन पहले ही एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 30 से ज्यादा देशों को निर्यात करते हैं और वहां पर हमें उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। हमें उम्मीद है कि क्यूट को उत्तरप्रदेश में भी जबरदस्त समर्थन मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

Ampere Nexus : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 136 KM की रेंज

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Global NCAP Rating : किआ कैरेंस को 3-स्टार और होंडा अमेज को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

अगला लेख