Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

EV स्कूटरों में आग पर लगेगा जुर्माना, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

हमें फॉलो करें EV स्कूटरों में आग पर लगेगा जुर्माना, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (20:46 IST)
नई दिल्ली। पिछले दिनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि एक एक्सपर्ट कमेटी इन दुर्घटनाओं की जांच करेगी।
 
इसके साथ ही उन्होंने भारी जुर्माने की भी बात की। गडकरी ने ट्‍वीट में लिखा है कि 'पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Two Wheeler) से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनमें कुछ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। 
उन्होंने ट्‍वीट में लिखा है कि हमने इन घटनाओं की जांच और सुधारात्मक कदमों पर सिफारिशों के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। 
 
गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देशों का भी वादा किया। उन्होंने लिखा है कि रिपोर्ट के आधार पर, हम चूक करने वाली कंपनियों पर आवश्यक आदेश जारी करेंगे। 
 
हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देश जारी करेंगे। अगर कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरतती है तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस बुलाने का भी आदेश दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CGST सुप्रिटेंडेंट को CBI ने 2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार