Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जून में बढ़ी बिक्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें hero motocorp

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (20:02 IST)
हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 5,53,963 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल जून महीने में 5,03,448 इकाइयां बेची थीं। दोपहिया वाहन विनिर्माता ने कहा कि जून में उसने घरेलू बाजार में डीलरों को 5,25,136 वाहन भेजे, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आंकड़ा 4,91,416 इकाई थी। पिछले साल जून के 12,032 इकाई की तुलना में कंपनी का निर्यात बढ़कर 28,827 इकाई हो गया।
कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा वीएक्स दो के दो नए संस्करण पेश करने की भी घोषणा की। इनकी कीमत बीएएएस (बैटरी-एज-ए-सर्विसेज) के साथ क्रमश: 64,990 रुपए और 59,490 रुपए है। बिना बीएएएस के इन स्कूटर की कीमत क्रमशः 1,09,990 रुपए और 99,490 रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kia की कारों की बिक्री में आया उछाल या गिरावट, पहली छ:माही के आंकड़े