Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (17:57 IST)
ultraviolette tesseract electric scooter Price in india : अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। अल्ट्रावायलेट ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टेसेरैक्ट’ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) है। स्कूटर को फ्यूचर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट की प्री-बुकिंग 999 में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 2026 की शुरुआत में शुरू होगी। स्कूटर धांसू सुरक्षा और लेटेस्ट टेक्नॉलजी का सुपर कॉम्बो है। स्कूटर का मुकाबला ओला, टीवीएस और बजाज समेत अन्य कंपनियों के स्कूटर से है। जानते हैं क्या हैं स्कूटर के फीचर्स- 
ऑफर्स में हैं शुरुआती कीमत : अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.2 लाख रुपए हैं। यह कीमत शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए हैं। अगले 50,000 ग्राहकों के लिए यह कीमत 1.3 लाख रुपए है। इसके बाद इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपए हो जाएगी। स्कूटर को आप केवल 999 रुपए के साथ बुक कर सकते हैं। स्कूटर की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। 
 
क्या है स्कूटर की रेंज : टेसेरैक्ट स्कूटर अलग-अलग बैटरी ऑप्शन्स में उपलब्ध है। पहले 10,000 ग्राहकों के लिए 1.2 लाख रुपए की कीमत 6kWh बैटरी वाले वेरिएंट के लिए है, जो 15kW की पावर और 261 किलोमीटर की रेंज देता है। 3.5kWh बैटरी वाला स्कूटर 10kW की पॉवर और 162 km की रेंज देता है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी इस स्कूटर को खास बनाती है। कंपनी का दावा है कि 1 घंटे में यह स्कूटर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
webdunia
स्मार्ट फीचर्स के साथ शानदार लुक : अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट स्कूटर देखने में काफी आकर्षक है। स्कूटर में 14 इंच के पहिए, बेहतरीन एयरोडायनैमिक्स और सीट के नीचे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। डुअल प्रोजेक्टर लाइट्स और फ्लोटिंग डीआरएल इस स्कूटर को काफी खास लुक देते हैं। टेसेरैक्ट स्कूटर में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, अडवांस्ड राइड एनैलिटिक्स, मूवमेंट अलर्ट, फॉल अलर्ट, टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स जैसे कई स्मार्ट फीचर्स हैं। इस स्कूटर में आपको वायरलेस चार्जर की भी सुविधा मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जमानत केस में लंबी तारीख देने पर SC हुआ सख्‍त, याचिका पर अदालतों को दिए ये आदेश