Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च, 473KM की रेंज और 58 मिनट में चार्ज, क्या है कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:14 IST)
hyundai creta ev electric suv launched : ऑटो एक्सपो 2025 में हुंडई ने अपनी मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा ईवी को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे सस्ती ईवी है। इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।  टॉप वैरिएंट में इसकी कीमत 19.99 लाख रुपए तक जाती है। इस अवसर पर हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा कि हमारी अगले 7 वर्षों में पूरे भारत में 600 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। इनमें से 50 से अधिक स्टेशन पहले ही प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थापित किए जा चुके हैं।"
 
फुल चार्ज में 473 किमी की रेंज : कंपनी का दावा है कि क्रेटा ev फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए ईवी के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शन 42kWh और 51.4kWh दिए जाएंगे। क्रेटा ईवी को DC फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80% चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे, जबकि 11 किलोवाट AC वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 100% चार घंटे में चार्ज हो जाएगी। 
 
किम ने कहा कि यह मॉडल महज एक एसयूवी से कहीं बढ़कर है। यह अभिनव प्रौद्योगिकी, बेजोड़ सुरक्षा, बेजोड़ आराम और शानदार प्रदर्शन के साथ एक टिकाऊ ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कंपनी ईवी के व्यापक इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए एक मजबूत ईवी परिवेश का निर्माण करने में जुटी है।
 
10000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग पॉइंट : इसके साथ ही किम ने कहा कि ग्राहक मायहुंदै ऐप के जरिये देश भर में 10,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट तक पहुंच हासिल कर सकते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि यह मॉडल भारतीय ईवी उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा। हुंदै मोटर इंडिया के प्रमुख ने कहा कि अपने ईवी उत्पाद को लेकर उसने विविध भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उनके हिसाब से समाधान देने की रणनीति बनाई है।
 
कैसा है डिस्प्ले : 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार-प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कैसा है एक्सटीरियर : हुंडई ने क्रेटा ईवी का डिजाइन रेगुलर क्रेटा SUV के जैसा ही रखा है। इसके फ्रंट में रेग्युलर क्रेटा जैसी कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL's), वर्टिकल डुअल-पॉड LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में छोटे-छोटे क्यूब वाली पिक्सलेटेड ग्रिल है, जिसके सेंटर में हुंडई लोगो के नीचे चार्जिंग पोर्ट है। लोअर ग्रिल पर 4 रिट्रेक्टेबल एयर वेंट्स हैं, जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखेंगे। ईवी में फ्रंट फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट नहीं हैं।
 
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स : सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360 डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिए जाएंगे, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर शामिल होंगे। इसके अलावा व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक suv ई-विटारा, 100 देशों में की जाएगी निर्यात

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे PM Modi, कई गाड़ियां होंगी लॉन्च

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

Mahindra Thar Roxx ने जीता 2025 इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब

अगला लेख