इन नए फीचर्स के साथ लांच हुई नई ग्रैंड आई 10

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (18:45 IST)
कार बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता के मद्देनजर हुंडई ने ग्रैंड आई 10 का नया मॉडल लांच कर दिया है। हुंडई मोटर इंडिया ने बेहद पॉपुलर हैचबैक कार ग्रैंड आई-10 का नया अवतार लांच किया है। ग्रांड आई 10 अपने सेगमेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में टाटा टियागो की एंट्री और मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फीगो के नए वैरिएंट बाजार में आने से इस कार को बड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
नई ग्रैंड आई 10 में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को अपग्रेड किया है। इसके साथ इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। नई कार को स्पोर्टी और स्टाइलिश लुग दिया गया है। कार रियर AC वेंट की सुविधा मिलेगी।
 
नई ग्रैंड आई10 के पेट्रोल वर्जन में पहले वाला 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 83 पीएस है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। बड़ा बदलाव हुआ है डीज़ल वर्जन में, इसमें पहले 1.1 लीटर का इंजन आता था, जबकि नई ग्रैंड आई-10 में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। इस में भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 
 
कंपनी के मुताबिक नई ग्रैंड आई10 के पेट्रोल मैनुअल में 19.77 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक में 17.49 किमी प्रति लीटर और डीज़ल में 24.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। नई ग्रैंड आई10 की शुरुआती कीमत 4.58 लाख रुपए है, इसका टॉप वैरिएंट 7.33 लाख रुपए में मिलेगा।
 
नई डिजाइन के साथ : नई ग्रैंड के डिजाइन में भी कुछ नए बदलाव हुए हैं। इस की ग्रिल, बंपर और फॉग लैंप्स में बदलाव देखने को मिलेंगे। फॉग लैंप्स को बंपर में नीचे की तरफ पहले से बड़े साइज़ में दिया गया है, यह बूम रैंग डिजायन वाले ब्रेकेट में मिलेंगे, फॉग लैंप्स के साथ ही डे-टाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।
हैडलैंप्स और बोनट के डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है, पुरानी वाली ग्रैंड आई 10 से तुलना करें तो यह बहुत ज्यादा अलग नहीं दिखती है। साइड में 14 इंच के नए डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, हालांकि यह भी केवल स्पोर्ट्ज (ओ) एटी और एस्टा वेरिएंट में ही मिलेंगे। पीछे की तरफ इग्निस की तरह ड्यूल-टोन बम्पर दिया गया है। यही  इसे पुरानी ग्रैंड आई10 से अलग बनाता है।
 
इन रंगों में मिलेगी : पहले की तरह नई ग्रैंड आई10 छ: रंगों में उपलब्ध होगी। हालांकि इस में वाइन रेड कलर की जगह पैशन रेड कलर दिया गया है, यह पहले वाले रंग के मुकाबले ज्यादा चटकीला है और कार को स्पोर्टी अहसास देता है। इस के अलावा स्लीक सिल्वर, ट्विलाइट ब्लू, स्टार डस्ट, प्योर व्हाइट और गोल्डन ऑरेंज कलर का विकल्प पहले की तरह बरकरार है।
 
नई ग्रैंड आई 10 के केबिन में भी बेज़-ब्लैक कलर शेड का विकल्प रखा गया है। एंट्री लेवल एरा वेरिएंट की फीचर लिस्ट पहले जैसी ही है। ड्राइवर साइड एयरबैग और फ्रंट पावर विंडोज़ पहले की तरह स्टैंडर्ड मिलेंगी। ड्यूल फ्रंट एयरबैग, स्पोर्ट्ज वेरिएंट से स्टैंडर्ड मिलेंगे और एबीएस केवल टॉप वेरिएंट एस्टा में ही मिलेगा।
 
ये नए फीचर्स भी : नई ग्रैंड आई10 के स्पोर्ट्ज (ओ) और एस्टा वेरिएंट में एपल कारप्ले, गूगल एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टफोन नेविगेशन, वॉइस रिकग्निशन और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी और रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा। मैग्ना वेरिएंट में इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक का फीचर जोड़ा गया है। 
Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Volkswagen Tiguan R-Line : 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 9 एयरबैग! फॉक्सवैगन ने लॉन्च की धांसू SUV

सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80Km की रेंज, 25kmpl की टॉप स्पीड, नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत

2025 Maruti Suzuki Grand Vitara नए अवतार में, शुरुआती कीमत 11.42 लाख, जानिए क्या हुए बदलाव

कार और बाइक्स की कीमतों में डिस्काउंट, तो हुई रिकॉर्ड बिक्री, जानिए क्या रहा मार्च का आंकड़ा

अगला लेख