Global NCAP Rating : किआ कैरेंस को 3-स्टार और होंडा अमेज को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

महिन्द्रा ने किया निराश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (19:33 IST)
Global NCAP Rating News update : किसी दुर्घटना की स्थिति में वाहनों की सुरक्षा को परखने वाले मंच ग्लोबल एनसीएपी ने महिन्द्रा के बोलेरो नियो मॉडल को सिर्फ एक स्टार दिया है जबकि होंडा की कार अमेज को दो स्टार रेटिंग मिली है। किआ कारेंस ने वयस्क श्रेणी में तीन स्टार रेटिंग पाने में सफलता पाई है जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से इसने पूरे पांच स्टार हासिल किए हैं।
 
ब्रिटेन स्थित ग्लोबल एनसीएपी ने इन दोनों मॉडलों को नवीनतम सुरक्षा मानकों के अनुरूप परखने के बाद रेटिंग दी है। इनके साथ किआ के कारेंस मॉडल ने सुरक्षा रेटिंग में प्रभावी प्रदर्शन किया है।
<

On the opening of #NCAP24, Global NCAP’s new #SaferCarsForIndia crash tests show a mixed set of results.

Read the full story here: https://t.co/0WmBqwxnjM#ForSaferJourneys pic.twitter.com/GIMdwSwynN

— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) April 23, 2024 >
मजबूत गाड़ियां बनाने के लिए मशहूर महिंद्रा एंड महिंद्रा के बोलेरो नियो मॉडल को वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के मामले में एक स्टार रेटिंग मिली है।
वहीं होंडा अमेज कार को परीक्षणों के दौरान वयस्क श्रेणी में दो स्टार मिले हैं लेकिन बच्चों की श्रेणी में इसे शून्य स्टार दिया गया है।
 
ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से किसी वाहन को सर्वाधिक 5 स्टार दिए जाते हैं जबकि सबसे असुरक्षित पाए जाने वाले वाहनों को शून्य स्टार मिलता है।
 
इस निराशाजनक रेटिंग पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों और हितधारकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उसने हाल में उतारे गए सभी मॉडलों में सुरक्षा इंतजामों को बढ़ाया है।
घरेलू वाहन विनिर्माता के एक्सयूवी700, एक्सयूवी300 और स्कॉर्पियो-एन जैसे कई मॉडलों को ग्लोबल एनसीएपी से चार और पांच स्टार की ऊंची रेटिंग मिल चुकी है।
 
कारेंस की सुरक्षा रेटिंग में सुधार देखा गया है। पहले इसके शुरुआती मॉडल को वयस्क यात्री सुरक्षा में शून्य रेटिंग मिली थी लेकिन नए परीक्षण में यह तीन स्टार पाने में सफल रही है। इसके पीछे कारेंस में 6 एयरबैग की मौजूदगी की अहम भूमिका रही है।
 
हालांकि होंडा अमेज को नए सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं किए जाने का नतीजा खराब रेटिंग के रूप में निकला है। इस पर होंडा कार्स इंडिया ने खेद जताते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएसबी) और साइड एयरबैग जैसे उपकरण न होने से इसकी रेटिंग कम हुई है। दूसरी पीढ़ी वाली होंडा अमेज को ग्लोबल एनसीएपी ने वर्ष 2019 में चार स्टार रेटिंग दी थी। भाषा
Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Cloud EV से बड़ा धमाका करने जा रही है MG Motor, जानिए क्या हैं फीचर्स

Mahindra XUV 3XO के रिकॉर्ड से उड़े दूसरी कंपनियों के होश

Maruti Suzuki को CNG कारों की बिक्री 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद