Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maruti Suzuki की कारें अगले महीने से हो रहीं महंगी, जानिए आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

हमें फॉलो करें Maruti Suzuki की कारें अगले महीने से हो रहीं महंगी, जानिए आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
, गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (15:48 IST)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह जनवरी 2022 से अपने कारों के दाम बढ़ाने जा रही है।

अलग-अलग इनपुट कॉस्ट्स में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि अलग-अलग मॉडल्स के लिए कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।

मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि पिछले एक साल में अलग-अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से कंपनी के व्हीकल्स की लागत पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

ऐसे में कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह कीमत बढ़ोतरी के जरिए इस अतिरिक्त लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डाले। कंपनी ने अलग-अलग मॉडल्स के दाम में लगातार बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस साल मार्च, जुलाई और सितंबर में कीमत बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या Omicron डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है? जानिए आपके हर सवाल का जवाब