Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Renault ने कॉम्पैक्ट 7-सीटर कार Triber को किया लांच, जानें धमाकेदार फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Renault ने कॉम्पैक्ट 7-सीटर कार Triber को किया लांच, जानें धमाकेदार फीचर्स
, बुधवार, 19 जून 2019 (19:25 IST)
Renault अपनी नई 7 सीटर ट्राइबर (Triber) को लांच कर दिया। Triber में रेनॉ क्विड और डैटसन रेडीगो की ही तरह मॉड्युलर CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी डिजाइन रेनॉ Captur व कंपनी के अन्य मॉडर्न ग्लोबल मॉडल्स के जैसी है।
webdunia

Renault Triber इस साल फेस्टिव सीजन में लांच होने वाली है। Renault Triber की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1739 mm और हाइट 1643 mm है। इसका व्हीलबेस 2636 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 182 mm है। Triber में थर्ड-रो सीट्स हटाने के बाद बूट स्पेस 625 लीटर है। वहीं थर्ड-रो सीट्स के साथ बूट स्पेस 84 लीटर है।
 
Renault Triber में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यही इंजन रेनॉ के Clio और Sandero ग्लोबल मॉडल्स में भी है। यह इंजन 72 एचपी पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लॉन्चिंग के वक्त ट्राइबर में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। बाद में इसमें AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त Renault इस व्हीकल में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है। नया इंजन बीएस4 नॉर्म्स के अनुरूप है। हालांकि अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद इसे अपग्रेड कर दिया जाएगा।
 
एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट में सेंटर में Renault के लार्ज बैज के साथ बोल्ड ग्रिल दी गई है। इसके अलावा रैपअराउंड हैडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स आदि मिलेंगे। एक्सटीरियर की अन्य डिटेल्स में रैपअराउंड टेल लैंप्स व रूफ रेल शामिल हैं
 
Triber में ड्युअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसमें एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार में थर्ड-रो पैसेंजर्स के लिए भी एयर वेंट्स हैं। सेंकड रो की सीट्स स्लाइड और फोल्ड हो जाती हैं, वहीं थर्ड-रो सीट्स को हटाए जा सकने का ऑप्शन है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपको लगेज के लिए एक्स्ट्रा स्पेस मिल सके।
 
Renault Triber में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट वॉर्निंग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। इसके टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asus 6Z : दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्ट फोन, रियर कैमरा फ्लिप होकर बन जाएगा सेल्फी कैमरा