वर्ष 2018 में बाजार में आने वाली हैं ये धमाकेदार कारें

Webdunia
शनिवार, 6 जनवरी 2018 (16:53 IST)
ऑटो मोबाइल सेक्टर में साल 2017 में एसयूवी कारों का खासा दबदबा रहा और 2018 में भी यह सिलसिला बने रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है। भारत में इस सेक्टर का एक बड़ा बाजार मौजूद है। यही वजह है कि कार बनाने वाली शीर्ष कंपनियों का रुझान भारत की ओर बढ़ता जा रहा है।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी या स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल काफी तेजी से लोकप्रिय हुए हैं, यह बात कार निर्माता कंपनियां भी भली-भांति जानती हैं। मौजूदा समय में मारुती सुजुकी अपनी एसयूवी कार वितारा ब्रेज़ा के साथ इस दौड़ में बढ़त बनाई हुई है, पर बाकी कार निर्माता कंपनियों ने ब्रेज़ा को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर रखी है। 
 
आइए देखते हैं 2018 में भारतीय बाजार किन नई एसयूवी कारों से सजने वाला है। 
 
 
1. टाटा क्यू-501 
क्यू-501 के बारे में कहा जा रहा है कि यह भारतीय बाजार में टाटा की सबसे खास एसयूवी के तौर पर उतारी जाएगी। मध्यम आकार की यह प्रीमियम एसयूवी पुरानी लेकिन भरोसेमंद फ्रीलैंडर 2 पर आधारित है। कुछ खबरों के अनुसार यह एसयूवी 5 एवं 7 सीटों के वेरिएंट में लांच की जाएगी। टाटा की यह महत्वाकांक्षी एसयूवी सितम्बर 2018 तक बाजार में आने की उम्मीद है।
2. निसान किक्स 
निसान को भारतीय बाजार में कार उतारे काफी समय हो गया है। किक्स से उम्मीद है कि यह भारतीय बाजार में निसान को फिर से उठने में मदद कर सकती है। कुछ समय पहले निसान मोटर्स के वाईस प्रेसिडेंट ने एक साक्षात्कार के दौरान पुष्टि करते हुए बताया कि साल 2018 में किक्स को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह एसयूवी रेनो डस्टर जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सकती है। 
3. स्कोडा कैरोक 
हाल ही में स्कोडा की इस नई एसयूवी को मुंबई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह एसयूवी बंद हो चुकी स्कोडा येति की जगह लेगी। हालांकि कैरोक का भारत सफर अभी थोड़ा समय लेगा, भारत में यह एसयूवी कार 2018, दिसंबर में लांच की जाएगी। इसकी कीमत 20-22 लाख रुपये तक हो सकती है। 
 
4. लेम्बोर्गिनी उरुस 
उरुस, प्रतिष्ठित कार निर्माता लेम्बोर्गिनी के द्वारा एसयूवी श्रेणी में लाई गई पहली कार है। लेम्बोर्गिनी के एसयूवी श्रेणी में उतरने से एक्सक्लूसिव व महंगी कार निर्माता कंपनियों के लिए एक नई चुनौती सामने आएगी। उरुस एक ताकतवर एसयूवी होने के साथ ही आरामदायक व लक्जरी कार का अनुभव भी देगी। लेम्बोर्गिनी उरुस, मुंबई में 11 जनवरी 2018 को लांच की जानी है, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
5. जैगुआर ई-पेस 
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी जैगुआर इसके पहले एसयूवी एफ-पेस लेकर आई थी। एफ-पेस के बाद जैगुआर अब दूसरी एसयूवी ई-पेस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे रही है। भारतीय बाजार में जैगुआर काफी लोकप्रिय है, ऐसे में ई-पेस को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है। जैगुआर ई-पेस, ऑटो एक्सपो 2018 में लांच की जा सकती है।  
 
6. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 
यदि कम बजट की एसयूवी पर बात की जाए तो हुंडई की सफल एसयूवी क्रेटा भी 2018 में एक नए रूप में वापसी करेगी। ऐसा कहा जा रहे है कि क्रेटा के इस नए रूप में लोगों को कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे 2018 के मध्य में बाजार में उतारा जाएगा। यह एसयूवी पेट्रोल व डीजल, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। 
7. पोर्शे कायेन - तीसरी जनरेशन 
लक्जरी कारों की दुनिया में पोर्शे की एक अलग ही पहचान है। भारत में कायेन के शुरूआती मॉडल पोर्शे की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रहे हैं। अब तीसरी जनरेशन की कायेन से भी इस प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। इस एसयूवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, उम्मीद है कि जून 2018 में पोर्शे कायेन भारतीय बाजार में उतारी जाएगी।
 
8. मारुति सुजुकी वितारा ब्रेज़ा - पेट्रोल 
भारत में ब्रेज़ा को बड़ी सफलता मिलने के बाद मारुति सुजुकी अब इसके पेट्रोल वेरिएंट के साथ आने वाली है।  खबरों के अनुसार ब्रेज़ा में 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, यही इंजन मारुती सुजुकी ने बलेनो आरएस में भी इस्तेमाल किया है। ब्रेज़ा-पेट्रोल के अप्रैल 2018 में लांच होने की बात कही जा रही है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये तक होने की संभावना है। 
9. ऑडी क्यू5 - दूसरी जनरेशन 
भारतीय बाजार में ऑडी की पकड़ काफी अच्छी रही है। क्यू5, ऑडी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी रही है। इसके दूसरे जनरेशन को सबसे पहले पेरिस मोटर शो, 2016 में प्रदर्शित किया गया था। साल 2018 में भारतीय बाजार में शामिल होने वाली कारों की सूची में इस एसयूवी का नाम भी शामिल है। भारत में इसे 18 जनवरी, 2018 को लांच किया जाना है। ऑडी की इस शानदार एसयूवी को खरीदने के लिए आपको 50-60 लाख रुपये तक चुकाने होंगे।
10. बीएमडब्लू एक्स 3 - तीसरी जनरेशन 
ऑडी के बाद जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू भी अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी का तीसरा जनरेशन लेकर आने वाली है। भारतीय बाजार समेत दुनिया भर में बीएमडब्लू एक्स3 एक लोकप्रिय एसयूवी के रूप में गिनी जाती है। इस एसयूवी का पहला जनरेशन 2003 में बाजार में लाया गया था, तब से लेकर अब तक कंपनी 15 लाख एक्स3 बेच चुकी है। कई छोटे-बड़े अपडेट के साथ वापस नए रूप में आ रही एक्स3 लक्जरी एसयूवी के बाजार में बाजी मार सकती है, हालांकि इसे ऑडी क्यू5 से कड़ी टक्कर मिलेगी। इसकी कीमत भी 50-60 लाख रुपये तक रहने की संभावना है। 
 
साल 2018 भारत के एसयूवी प्रेमियों के लिए काफी उत्साह भरा साबित हो सकता है। इसमें महंगी लक्जरी एसयूवी से लेकर बजट एसयूवी कारें तक दस्तक देती हुई नजर आ रही हैं। तो आप भी अपनी मनपसंद एसयूवी का चुनाव कर लीजिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

Skoda Kushaq और स्लाविया के बेस मॉडल में मिलेंगे 6 Airbag

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

अगला लेख