कार का डिजाइन एकदम नया रंगरूप में होगा। आल्टो की तुलना में यह थोड़ी ऊँची होगी। सर्वो में 800 की तुलना में जगह अधिक होगी और आरामदायक भी होगी। हालांकि इसके केबिन को देखकर लगता है कि इसमें कुल 4 ही लोग आराम से बैठ सकते हैं।
मारूति का लक्ष्य इसकी कीमत 2 लाख रु. से भी कम रखने का है। मारुति सर्वो नैनो तथा ह्युंडेई ईऑन का विकल्प बनाना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार सर्वों को दीवाली के आस-पास लांच करने की योजना है। कंपनी ने अपनी इस नई कार के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन जानकार इसमें छोटी और किफायती कार के सभी गुण होने की बात कर रहे हैं।
आवश्यक जानकारी : इंजिन : 0.8 लीटर पेट्रोल