गेम चेंजर होगी मारुति सियाज, देगी सबसे अधिक माइलेज

संदीपसिंह सिसोदिया
शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (15:14 IST)
मारुति सुजुकी भारत का सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। लेकिन अब भी प्रीमियम सिडान सेगमेंट में इसकी बहुत ज्यादा हिस्सेदारी नहीं है। ह्युंडे, फोर्ड और होंडा ने इस सेगमेंट में मारुति को काफी पीछे छोड़ रखा है। मारुति एसएक्स 4 कई खूबियों के बावजूद ग्राहकों को लुभाने में नाकामयाब रही। इसी बार को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम कार सियाज़ को भारतीय सड़कों पर उतारा है। 
 
एक बड़ी, लग्ज़री और शानदार लुक्स से लैस इस कार से मारुति अपने प्रतिद्वन्दियों को प्रीमियम सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देने का मन बना चुकी है। इस मॉडल को बनाने के लिए मारुति ने पिछले 6 महीनों में 600 करोड़ का निवेश किया है। इस लिहाज से सियाज को मारुति सुजुकी के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या खास है मारुति सुजुकी की इस नई कार में...

इस कार की पहली झलक नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्स्पो में देखने को मिली थी और तब इसे कॉंसेप्ट कार बताया गया था। लेकिन दर्शकों और प्रतिभागियों की इस मॉडल में दिलचस्पी को देख इसमें भारतीय बाजार के हिसाब से कई बदलाव किए गए। 
 
इंजिन और पॉवर : सियाज के पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर K-Serie1400 सीसी पेट्रोल इंजिन फिट है और डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट 1300 सीसी DDiS इंजिन (फिएट के सहयोग से बना) लगा है। जी हां, इसमें वही इंजिन है को एर्टिगा, स्विफ्ट और डिजायर में इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि इस इंजिन के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो यह अब तक के सबसे सफल डीजल इंजिन में से एक है। 

कितना देती है? मारुति सुजुकी का दावा है कि सियाज़ अपनी श्रेणी में देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार होगी। कंपनी का दावा है कि डीजल वेरिएंट एक लीटर में 26.1 किमी का माइलेज देगी। वहीं पेट्रोल इंजन वाली कार 20.73 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी।
 
और क्या है खास, क्यों है सियाज़ ह्युंडे वर्ना और होंडा सिटी पर भारी जानिए अगले पन्ने पर..
 
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
 
 

 

कैसा है इंटीरियर : इसका इंटीरियर बहुत हद तक एर्टिगा से मिलता है। बेज रंग पर सिंगल टोन काफी रिच लुक देता है। जगह के मामले में यह कार दूसरी कारों से अधिक स्पेशियस है। पिछली सीट पर 3 वयस्क आराम से बैठ सकते हैं। क्लाइमेट कंट्रोल, कंपनी फिटेड ब्लूटूथ लैस म्युजिक सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, कूल ग्लोव बॉक्स, फ्रंट और रियर डोर पॉकेट्स और टॉप एंड मॉडल में लेदर अपहोल्स्टरी ऑप्शन भी दिया गया है। 



एक्सटिरियर : सियाज़ की डिजाइन सुजुकी ऑथेंटिक कॉंसेप्ट पर बनी है। एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल जो मारुति बलीनो की याद दिलाते हैं। सियाज़ का ओवरऑल डायमेंशन अपनी श्रेणी की सभी कारों से कहीं बड़ा है। सियाज़ का साइड लुक काफी तीखा (Edgy) है जो विंड रेसिस्टेंस को कम करता है। शार्प लुक वाली यह कार ईन्धन किफायत के लिहाज से काफी बेहतर है और इसके हाई माईलेज के दावे का कुछ हद तक समर्थन करता है। 

USP : सियाज़ को मारुति का गेम चेंजर माना जा रहा है तो इसके पीछे दो बड़े फैक्टर है। पहला इसका बेहतरीन माइलेज और दूसरा इसकी कीमत। मारुति ने फीचर्स के साथ इस कार की कीमत इस श्रेणी की अन्य कारों से कम रखी है जिसका फायदा मिलना निश्चित है। 


  सियाज़ ह्युंडे वर्ना होंडा सिटी
ग्रांउड क्लियरेंस 170 165 165
व्हील बेस 2650 2600 2570
लंबाई (मि.मी.) 4490 4440 4370
ऊंचाई (मि.मी.)  1485 1495 1475
Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO

Ampere Nexus : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 136 KM की रेंज

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Global NCAP Rating : किआ कैरेंस को 3-स्टार और होंडा अमेज को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली