Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

40 किलो चांदी की ईंट से अयोध्या में भूमिपूजन करेंगे PM मोदी

हमें फॉलो करें 40 किलो चांदी की ईंट से अयोध्या में भूमिपूजन करेंगे PM मोदी
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

, सोमवार, 20 जुलाई 2020 (19:46 IST)
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख पर भले ही अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से फाइनल मुहर न हो, लेकिन रामनगरी अयोध्या में 5 अगस्त की तारीख तय मानकर भूमि पूजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
 
ट्रस्ट के फैसले के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों भूमि पूजन होना है। इसलिए लगभग 40 किलो वजनी चांदी की ईंट तैयार कराई गई है, जिसे नींव में रखा जाना है।
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने रविवार को इस चांदी की ईंट का अवलोकन कर इसे अंतिम रूप दिया।
 
शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या स्थित सर्किट हाउस में हुई बैठक में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 3 या 5 अगस्त को कराने का सुझाव आया था। भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराने के लिए ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और 12:15 पर राम जन्मभूमि निर्माण के लिए चांदी कि ईंट नींव में रखकर भूमि पूजन करेंगे, जिसमे मंत्रोच्चार काशी के विद्वान् करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 399 अंक उछला, निफ्टी 11 हजार अंक से ऊपर बंद