कौन-कौन हस्तियां पहुंचीं अयोध्या, प्राण-प्रतिष्ठा के चलते अभेद्य किले में तब्दील रामनगरी

संपूर्ण अयोध्या नगरी धार्मिक उत्साह में डूबी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जनवरी 2024 (13:08 IST)
  • बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की 'प्राण-प्रतिष्ठा'
  • मोदी जाएंगे कुबेर टीला भी
  • श्रद्धालुओं का भी मंदिर शहर में आना जारी
Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony : राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह में अयोध्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित विशिष्टजनों का सोमवार सुबह भी मंदिर शहर में आना जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पहुंचे आमंत्रित लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, मनोज जोशी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रविशंकर प्रसाद और अनिल अंबानी शामिल हैं।

ALSO READ: बख्तरबंद गाड़ियां, ब्लैककैट कमांडो, ड्रोन से निगरानी, अभेद्य किले में तब्दील अयोध्या

विशिष्ट हस्तियों में हेमा मालिनी, कंगना रनौत, श्रीश्री रविशंकर, मोरारी बापू, रजनीकांत, पवन कल्याण, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह और सोनू निगम रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे। कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों की सूची में 7 हजार से अधिक लोग शामिल हैं।
 
संपूर्ण अयोध्या नगरी धार्मिक उत्साह में डूबी : मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक सभी आमंत्रित लोगों के पास एक घंटी होगी जिसे वे आरती के दौरान बजाएंगे। आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पुष्पवर्षा करेंगे। संपूर्ण अयोध्या नगरी धार्मिक उत्साह में डूबी है और कंपकंपाती ठंड उन लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है, जो इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए यहां आए हैं। पवित्र शहर भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। अयोध्या में सुबह से ही सड़कों पर 'राम धुन' बज रही है।

ALSO READ: अयोध्या राम मंदिर मूर्ति के ऐसे 10 रहस्य जो आपको भी नहीं होंगे पता
 
बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की 'प्राण-प्रतिष्ठा' : भगवान राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की 'प्राण-प्रतिष्ठा' में देश के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों और विभिन्न आदिवासी समुदायों एवं प्रमुख लोगों सहित सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसके तहत 10,000 सीसीटीवी कैमरे और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस ड्रोन लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
एनडीआरएफ टीमों को भी तैनात किया : मंदिर शहर के हर प्रमुख चौराहे पर कंटीले तारों से जुड़े जंगम अवरोधक लगाए गए हैं। रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों और भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित कई एनडीआरएफ टीमों को भी तैनात किया गया है।

ALSO READ: राम मंदिर आंदोलन नहीं चलता तो नहीं बनता राम मंदिर, बोले विनय कटियार, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बनेंगे साक्षी

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर 1बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे। राम मंदिर का निर्माण और प्रबंधन संभाल रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि प्रधानमंत्री, मंदिर निर्माण से जुड़े 'श्रमजीवियों' के साथ भी बातचीत करेंगे।
 
मोदी जाएंगे कुबेर टीला : उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। वे वहां 'पूजा' करेंगे। मैसूर के अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की 51 इंच की मूर्ति को पिछले गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था।
 
'प्राण-प्रतिष्ठा' में शामिल होने वालों में राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग भी शामिल हैं। समारोह में आमंत्रित लगभग सभी विपक्षी नेताओं ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे 'भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम' करार दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

श्रीराम कथा

भगवान राम का जन्म लाखों वर्ष पहले हुआ था या 5114 ईसा पूर्व? जानिए रहस्य

भगवान राम के संबंध में 12 रोचक तथ्‍य, आप भी जानिए इस रहस्य को...

उत्तर रामायण : लव और कुश का जीवन परिचय

दिवाली पर जब श्रीराम अयोध्या आए तो हुआ इस तरह स्वागत

राम के वंशज आज भी हैं, जानिए कौन हैं और रहते हैं कहां

भगवान राम की सेना में कौन क्या था, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे

महर्षि वाल्मीकि की रामायण और गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस के उत्तर कांड में फर्क क्यूं?

रामायण काल की 5 खास बातें, जानकर चौंक जाएंगे

वन में प्रभु श्रीराम ने किए थे ये 7 कार्य

कैसे हुई थी प्रभु श्रीराम की मृत्यु

भगवान श्री राम ने भी उड़ाई थी पतंग, रामचरित मानस के बालकांड में है उल्लेख

रामचरित मानस की ये 10 चौपाई आपके जीवन को बदल देगी, होगा चमत्कार

एकश्लोकी रामायण : मात्र एक श्लोक में संपूर्ण रामायण, राम कथा

रामायण का जटायु पक्षी गिद्ध, गरुड़ या कुछ और

भगवान श्री राम अयोध्या आगमन के पहले कहां रुके थे?

सभी देखें

अन्य समाचार

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख