Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ram Mandir Prasad Free: प्रसाद की जगह कहीं धोखा तो नहीं खा जाएंगे? जानें सही जानकारी

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद कैसे आएगा आपके घर? क्यों हैं सतर्क रहने की जरुरत?

हमें फॉलो करें Ram Mandir Prasad

WD Feature Desk

Ram Mandir Prasad
  • एक वेबसाइट राम मंदिर का प्रसाद फ्री में घर तक पहुंचाने का दावा कर रही है।
  • इस वेबसाइट के ज़रिए आप घर का पता डालें और 51 रुपए डिलीवरी चार्ज दें। 
  • कई न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस वेबसाइट को स्कैम बताया जा रहा है।
  • वेबसाइट में साफ लिखा है कि यह कंपनी राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी हुई नहीं है।
Ram Mandir Prasad Free : अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) का समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाला है। इस ऐतिहासिक मौके का पूरे भारत को इंतज़ार है। हालांकि श्री राम मंदिर के अनावरण के लिए चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। ऐसे में कई लोग इस विशेष दिन को देखने के लिए आतुर हैं। ALSO READ: Ram Mandir Murti: गर्भगृह में रखी जाएगी नई मूर्ति तो पुरानी मूर्ति का क्या होगा?
 
इंटरनेट पर भी श्री राम मंदिर के लिए बहुत उत्साह है। इसके अलावा इंटरनेट पर एक वेबसाइट काफी ज्यादा वायरल हो रही है जो अयोध्या के श्री राम मंदिर का प्रसाद फ्री (ram mandir prasad free) में आपके घर तक पहुंचाने का दावा कर रही है।

जहां एक तरफ यह वेबसाइट प्रसाद घर तक पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ फ्रॉड बता रहे हैं। सोशल मीडिया में आ रही वायरल जानकारी के आधार पर हमने सूचना के लिए यह खबर बनाई है, इसलिए वेबदुनिया इस खबर की पुष्‍टि नहीं करता है।

इस वेबसाइट में कहा गया है कि जो भी प्रसाद चाहता है वो अपने घर का पता डालें और 51 रुपए डिलीवरी चार्ज दें। इसके बाद वेबसाइट ने अयोध्या श्री राम मंदिर का प्रसाद आपके घर भेजने का दावा किया है। इस वेबसाइट के अनुसार ये प्रसाद पूरे भारत में फ्री में पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। ऐसे में कई लोग इस वेबसाइट को फ्रॉड भी बता रहे हैं।
webdunia
कौनसी कंपनी कर रही फ्री प्रसाद का दावा :
आपको बता दें कि Khadi Organic नाम की एक वेबसाइट पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद फ्री में बांटने का दावा कर रही है। कई न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस वेबसाइट को स्कैम बताया जा रहा है और लोगों से कहा जा रहा है कि वो इस तरह के स्कैम में न फंसे। 
 
अपने स्तर पर लोगों को फ्री में श्री राम मंदिर का प्रसाद बांटने का दावा
यह वेबसाइट राम जन्मभूमि ट्रस्ट या किसी अन्य सरकारी संस्था से नहीं जुड़ी हुई है। Khadi Organic एक प्राइवेट कंपनी है और यह अपने स्तर पर लोगों को फ्री में श्री राम मंदिर का प्रसाद बांटने का दावा कर रही है।

कई लोग इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी कह रहे हैं तो कई लोगों का मानना है कि यह एक स्कैम भी हो सकता है। साथ ही अगर आप विदेश में हैं तो प्रशाद के लिए आपको 11 डॉलर का डिलीवरी चार्ज देने होगा। 
 
कौन है इस कंपनी के मालिक और क्या है मकसद?
Khadi Organic के मालिक का नाम आशीष सिंह है। हाल ही में आशीष सिंह फेसबुक में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करते हैं। इस वेबसाइट में फ्री प्रसाद से जुड़ी सभी जानकारी और उनका मकसद दिया गया है।

वेबसाइट द्वारा आशीष भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं। इस कारण से उन्होंने 22 जनवरी को पूरे देश में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद फ्री में देने का दावा किया है। 
 
वेबसाइट में साफ लिखा है कि यह कंपनी राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी हुई नहीं है और न ही किसी अन्य सरकारी संस्था से। यह उनका खुद का इनिशिएटिव है और वो अपनी टीम की मदद से पूरे देश में फ्री प्रसाद देने का काम करेंगें। 
कैसे देंगे फ्री प्रशाद और कैसे करेंगे पूरे देश में डिलीवरी?
वेबसाइट के अनुसार श्री राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो अपना प्रसाद चढ़ाएंगे। इसके बाद वो इस प्रसाद को अन्य मिठाई के साथ अच्छे से मिलाएंगे। इसके बाद वो पूरे देश में इस प्रसाद को सप्लाई करेंगे।

आपको बता दें कि यह कंपनी अपने अन्य कॉस्मेटिक और स्किन केयर प्रोडक्ट बेचती है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर श्री राम या पूजा से संबंधित सामग्री भी खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट के अनुसार फ्री में प्रसाद लेने के लिए आपको सिर्फ डिलीवरी चार्ज देना होगा। हालांकि इस वेबसाइट से फ़िलहाल फ्री प्रशाद के लिए नए आर्डर लेना रोक दिया है।
डिस्‍क्‍लैमर : सोशल मीडिया में आ रही वायरल जानकारी के आधार पर हमने सूचना देने के लिए यह खबर बनाई है, इस दावे में कितनी सचाई है या नहीं, इसलिए वेबदुनिया इस खबर की पुष्‍टि नहीं करता है। पाठक अपने विवेक का इस्‍तेमाल करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍यों वायरल हो रही है Rahul Gandhi की मुहब्‍बत की दुकान, क्‍या देखने के लिए टिकट लगेगा?