Ayodhya ram mandir : अयोध्या में लगातार दूसरे दिन भी राम लला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि आज मंदिर में दर्शन व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है। मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राम भक्तों के लिए खुला रहेगा। सिर्फ आरती-भोग के वक्त दर्शन पर रोक रहेगी।
22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे। अयोध्या में आने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक बसों को रोका गया है।
मंगलवार को कई बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगों को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराए।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट में बताया कि श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को पूज्य साधु-संतों व श्रद्धालुओं हेतु प्रभु श्री रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
श्रद्धालुओं के समूह छोटी-छोटी गलियों, रेलवे पटरियों, खेतों से अयोध्या में प्रवेश कर रहे हैं जबकि कुछ सरयू नदी पार कर नगर में प्रवेश कर रहे हैं। चश्मदीद ने बताया कि जब भीड़ अयोध्या प्रशासन के नियंत्रण से बाहर जाती दिखी तब प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भीड़ प्रबंधन की कमान खुद संभाल ली।
पुलिस महानिरीक्षक (अयोध्या) प्रवीण कुमार ने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में बड़ी भीड़ उमड़ी है, हमारा पुलिस बल भक्तों को प्रबंधित करने के लिए चौबीसों घंटे व्यस्त है।
मंदिर का कपाट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के 1 दिन बाद आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta