राम मंदिर पर पश्चिमी मीडिया के पक्षपातपूर्ण कवरेज से VHP नाराज, की सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जनवरी 2024 (12:19 IST)
VHP angry over biased coverage of Western media on Ram Mandir : अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की शाखाओं ने अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह के 'पक्षपातपूर्ण' कवरेज को लेकर अपने-अपने देशों में पश्चिमी मीडिया और मुख्य धारा के मीडिया संस्थानों की मंगलवार को आलोचना की और उन समाचार लेखों को तुरंत हटाने की मांग की।
 
विहिप ने द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि विहिप की अमेरिका शाखा मांग करती है कि 'एबीसी', बीबीसी', 'सीएनएन', एमएसएनबीसी' और 'अल जजीरा' अपनी वेबसाइट से समाचार लेखों को तत्काल हटाएं। इसके अलावा हम झूठी सूचना के प्रसार के कारण हिन्दू समुदाय को हुई परेशानी के लिए उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का आह्वान करते हैं।
 
विहिप अमेरिका ने कहा कि हम इन समाचार मंचों से आग्रह करते हैं कि वे ऐतिहासिक संदर्भ और राम मंदिर के निर्माण का समर्थन करने वाले भारतीय उच्चतम न्यायालय के फैसले जैसे सभी प्रासंगिक तथ्यों को शामिल करने के बाद ही लेखों को दोबारा प्रकाशित करें।
 
पक्षपातपूर्ण कवरेज के जरिए झूठी कहानियां फैलाईं : संगठन ने यह भी कहा कि पक्षपातपूर्ण कवरेज के जरिए झूठी कहानियों के कारण न केवल असामाजिक भावनाओं को बढ़ावा मिलता है बल्कि शांतिप्रिय, मेहनती और योगदान देने वाले हिन्दू-अमेरिकी समुदाय के लिए भी खतरा पैदा होता है। उसने कहा कि इस तरह का कार्य गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता के समान हैं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
 
इसी तरह के बयान विहिप कनाडा और विहिप ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी जारी किए गए। विहिप कनाडा ने कहा कि दुनियाभर में हिन्दू समुदाय एक शांतिप्रिय, प्रगतिशील और समावेशी समुदाय है, जो 'वसुधैव कुटुम्बकम्' (यानी पूरी दुनिया एक परिवार है) के मूल्यों में विश्वास रखता है। इस तरह की भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत पत्रकारिता का उद्देश्य हिन्दू-कनाडाई समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना है जिससे देश में हिन्दुओं के प्रति नफरत बढ़ने और शांतिपूर्ण कनाडाई समाज के भीतर अशांति पैदा होने का खतरा है।
 
ऐसा ही बयान विहिप की ऑस्ट्रेलिया शाखा ने भी जारी किए। विहिप ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि क्यों और किस आधार पर 'एबीसी', एसबीएस' और 9न्यूज ने अवनि डायस, मेघना बाली और सोम पाटीदार जैसे हिन्दू विरोधियों से पक्षपातपूर्ण प्रतिक्रिया ली और गलत तथ्य पेश किए। हम नहीं मानते कि इन तीनों संस्थानों को कोई ऐसा रिपोर्टर नहीं मिला होगा, जो निष्पक्ष और तथ्यात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर सके।
 
विहिप ऑस्ट्रेलिया ने 'एबीसी', एसबीएस' और '9न्यूज' से हिन्दू समुदाय से माफी मांगते हुए अपनी वेबसाइट से समाचार लेखों को तुरंत हटाने की मांग की है। उसने यह भी कहा कि इन लेखों को तभी प्रकाशित करें, जब इसमें सभी तथ्य और मंदिर निर्माण का समर्थन करने वाले लोगों के बयान भी शामिल हों।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

श्रीराम कथा

भगवान राम का जन्म लाखों वर्ष पहले हुआ था या 5114 ईसा पूर्व? जानिए रहस्य

भगवान राम के संबंध में 12 रोचक तथ्‍य, आप भी जानिए इस रहस्य को...

उत्तर रामायण : लव और कुश का जीवन परिचय

दिवाली पर जब श्रीराम अयोध्या आए तो हुआ इस तरह स्वागत

राम के वंशज आज भी हैं, जानिए कौन हैं और रहते हैं कहां

भगवान राम की सेना में कौन क्या था, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे

महर्षि वाल्मीकि की रामायण और गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस के उत्तर कांड में फर्क क्यूं?

रामायण काल की 5 खास बातें, जानकर चौंक जाएंगे

वन में प्रभु श्रीराम ने किए थे ये 7 कार्य

कैसे हुई थी प्रभु श्रीराम की मृत्यु

भगवान श्री राम ने भी उड़ाई थी पतंग, रामचरित मानस के बालकांड में है उल्लेख

रामचरित मानस की ये 10 चौपाई आपके जीवन को बदल देगी, होगा चमत्कार

एकश्लोकी रामायण : मात्र एक श्लोक में संपूर्ण रामायण, राम कथा

रामायण का जटायु पक्षी गिद्ध, गरुड़ या कुछ और

भगवान श्री राम अयोध्या आगमन के पहले कहां रुके थे?

सभी देखें

अन्य समाचार

पूर्व IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया सेवा से मुक्त

हां, हमने कारगिल में भारत के साथ युद्ध किया, पाक सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने स्वीकारा

देवेंद्र फडणवीस का जयंत पाटिल पर पलटवार, बोले- शिवाजी महाराज को लुटेरा कहना बर्दाश्त नहीं

अंबानी परिवार में विराजे गणपति, धूमधाम से हुआ स्वागत

Haryana : पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा, टिकट न मिलने पर जताई निराशा

अगला लेख