'जन्नत के लिए' आईएस लड़ाके से शादी

Webdunia
सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (13:12 IST)
ब्रिटेन के ग्लास्गो से सीरिया जाकर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके से शादी करने वाली 20 साल की एक युवती के माता-पिता ने उनसे घर लौटने की अपील की है और अक़्सा के कट्टरपंथ की ओर रुझान पर गहरा आश्चर्य व्यक्त किया है।

 

माना जा रहा है कि अक़्सा नवंबर 2013 में तुर्की के रास्ते सीरिया पहुंची थीं। अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन पर जारी प्रसारण में अक़्सा की मां ख़ालिदा महमूद और उनके पिता मुजफ्फर महमूद ने कहा कि अक़्सा का लालन-पालन उदारवादी माहौल में हुआ था।

मुजफ्फर महमूद ने कहा, 'हम उससे बेहतर बेटी नहीं पा सकते थे। हमें पता नहीं कि उसे क्या हुआ।' उन्होंने कहा, 'हम उससे कहते थे कि नमाज और कुरान पढ़ने में कोई बुराई नहीं है।'

पढ़ाई : अक़्सा महमूद ने विश्वविद्यालय जाने से पहले ग्लास्गो के क्रैगहोल्म स्कूल से पढ़ाई की। मुजफ्फर महमूद ने कहा, 'हमारा ताल्लुक उदारवादी मुस्लिम परिवार से है और यह हमारे लिए आश्चर्य की बात है।'

उन्होंने कहा, 'उनका अंतिम संदेश था कि मैं आपसे कयामत के दिन मिलूंगी। मैं हाथ पकड़कर आपको जन्नत ले जाऊंगी। मैं शहादत देना चाहती हूं।'

सीरिया पहुंचने के बाद अक़्सा ने अपने माता-पिता से संपर्क साधा और मंगलवार तक वह सोशल मीडिया के जरिए उनके संपर्क में थीं। मंगलवार को ही अखबारों में उनके आईएस के साथ संबंधों की खबर छपी थी।

संदेश : अक़्सा ने ट्विटर पर जो कमेंट किए हैं उनमें ब्रिटेन के लोगों से वूलविच और अमेरिका की तर्ज पर आतंकी हमले कहने का आह्वान किया गया है।

अक़्सा की मां खालिदा महमूद ने इस उम्मीद में एक संदेश रिकॉर्ड कराया है कि उनकी बेटी इसे सुने। उन्होंने कहा, 'मेरी प्यारी बिटिया, कृपा करके वापस आ जाओ। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तुम्हारे भाइयों और बहनें को भी तुम्हारी भारी कमी खल रही है।'

खालिदा ने कहा, 'मेरी सबसे प्यारी बिटिया, अल्लाह के नाम पर घर वापस आ जाओ। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं।'
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे