वेश्यालय की जगह फैशन की दुकानें!

Webdunia
रविवार, 20 जनवरी 2008 (19:28 IST)
BBCBBC
अपने वेश्यालयों के लिए ख्यात एम्सटर्डम में एक नया प्रयोग चल रहा है। वहाँ रेड लाइट एरिया में स्थित वेश्यालयों को फैशन हाउस में बदला जा रहा है।

पहले जहाँ वेश्याएँ रहा करती थीं अब वहाँ कई युवा फैशन डिजाइनर रहने लगे हैं। नीदरलैंड के एम्सटर्डम शहर के रेड लाइट एरिया में प्रशासन ने एक तिहाई वेश्यालयों को बंद करने का फैसला किया है।

इस फैसले के बाद प्रशासन ने चार करोड़ डॉलर चुकाकर 16 इमारतों को खरीद लिया था ताकि उन्हें वेश्यालयों से रिहायशी इमारतों में तब्दील किया जा सके।

प्रशासन का कहना है कि वेश्यावृति के चलते वहाँ नशीली दवा का व्यापार, तस्करी और दूसरे अपराध बहुत बढ़ गए थे और उस पर अंकुश लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि वेश्यावृत्ति को बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि उसमें कुछ कटौती की जा रही है।

पुराना ठिकाना : कहा जाता है कि एम्सटर्डम वेश्यावृत्ति का आठ सौ साल पुराना ठिकाना है। अपनी इसी ख्याति के चलते यह शहर सैलानियों के आकर्षण का बड़ा केंद्र रहा है। 'द वालन' नाम से जाना जाने वाला यह इलाका एम्सटर्डम का सबसे पुराना और प्राकृतिक रूप से खूबसूरत क्षेत्र है।

BBCBBC
इन इमारतों में अब युवा फैशन डिजाइनरों को बसाया जा रहा है और शहर की छवि बदलने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को 15 युवा डिजाइनरों ने पुराने वेश्यालयों में अपने फैशन स्टोरों की शुरुआत की।

हालाँकि न अधिकारी जानते हैं और न यहाँ फैशन स्टोर खोलने के लिए आ रहे फैशन डिजाइनर जानते हैं कि वे अपने प्रयासों में कितने सफल होंगे।

इन फैशन डिजाइनरों को प्रशासन ने एक साल के लिए ये जगह मुफ्त में दी है और अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि वे शहर की छवि बदल पाने में सफल होंगे। हालाँकि प्रशासन के इन प्रयासों का विरोध किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सेक्स वर्कर्स यूनियन के मेत्जे ब्लाक ने कहा कि यहाँ काम करने वाली लड़कियों को डर है कि उनकी आय घट जाएगी क्योंकि अब जो लोग यहाँ आएँगे उनकी दिलचस्पी इन लड़कियों में नहीं होगी।

कुछ सैलानियों ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि इससे शहर की पहचान खो जाएगी।

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका