जब उन्हें कहा गया, तुम मुसलमान नहीं हो

Webdunia
शनिवार, 4 अक्टूबर 2014 (12:25 IST)
- बीबीसी विटनेस

पाकिस्तान ने सितंबर, 1974 में संविधान में संशोधन कर अहमदिया संप्रदाय को गैर मुस्लिम घोषित किया था। हजारों अहमदिया परिवारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर किया गया और सांप्रदायिक हिंसा में कई लोग मारे गए। उस दौरान इन घटनाओं के गवाह रहे अब्दुल बारी मलिक और मोहम्मद अशरफ से बीबीसी विटनेस ने बात की।...पढ़ें पूरी रिपोर्ट


मलिक और अशरफ बताते हैं, '1974 का साल था और पाकिस्तानी संसद ने अहमदिया संप्रदाय को गैर मुस्लिम घोषित कर दिया।' तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इस बदलाव के लिए भारी समर्थन मिला था। उन्नीस वर्ष पुराने इस विवाद पर राष्ट्रीय असेम्बली ने फैसला सुना दिया था।

अब्दुल बारी मलिक बताते हैं, 'मैं उस समय रबवा में अपने घर पर था और हमने यह खबर रेडियो पाकिस्तान पर सुनी। हमें विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद मैं घर से बाहर निकला और कुछ दोस्तों से मिला। सभी इस खबर से हैरान और निराश थे।'

कानून : मलिक उस समय 20 वर्ष के थे। रबवा पाकिस्तान के पंजाब में रहने वाले 50 लाख अहमदियों का धार्मिक केंद्र है।

वो बताते हैं, 'हमारे भविष्य का फैसला असेम्बली कैसे कर सकती थी, क्योंकि उस दिन तक हम मुस्लिम थे, हम सभी बराबर थे। इसे लेकर हमारे मन में शंका थी कि इसके बाद प्रशासन, सरकार और बाकी लोग किस तरह का बर्ताव करेंगे।'

अहमदी संप्रदाय 19वीं सदी में पंजाब के कादियान कस्बे से शुरू हुआ था। इस संप्रदाय का संस्थापक मिर्जा गुलाम अहमद को माना जाता है।

शुरू से ही बाकी मुसलमानों और गुलाम अहमद के अनुयायियों में गंभीर मतभेद थे। जिसके चलते तनाव बढ़ता गया। मई 1974 में यह तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। अब्दुल पड़ोस के कस्बे लालिया से ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे।

हिंसा की शुरुआत : वो बताते हैं, 'बोगी में सवार गुस्से भरे लोग बैठे थे। ललिया से रबवा तक मैं अहमदियों के बारे में उनका गुस्सा देखता रहा। वो अहमदिया संप्रदाय के संस्थापक के बारे में भद्दी बातें कर रहे थे और कह रहे थे कि अहमदी गैर मुस्लिम हैं और उन्हें सबक सिखाया जाएगा।'

'मैं चिंतित हो गया। रबवा स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची वहां कुछ छात्र अहमदी युवाओं को पीटने लगे। इसमें दोनों तरफ लोग घायल हुए।'

वो बताते हैं, 'एक घंटे बाद जब ट्रेन फैसलाबाद पहुंची, वहां अहमदी लोगों को पीटा जाने लगा और उनकी दुकानों को लूट लिया गया और आग लगा दी गई।'

अब्दुल बताते हैं, 'उसी शाम हमने सुना कि बहावलपुर मेडिकल कॉलेज में अहमदी छात्रों को उनके हॉस्टल से निकाल दिया गया। उनकी किताबें जला दी गईं, उन्हें पीटा गया। इसके बाद यह हिंसा पूरे देश में फैलती गई।'

अहमदियों की दुकानें लूटी गईं और सुन्नी मुस्लिमों ने पूरे देश में उनके घरों में लूटपाट की और जला दिया। माना जाता है कि इस हिंसा में सैकड़ों अहमदी मारे गए या घायल हुए।

डर और खौफ : रबवा से करीब 140 किलोमीटर दूर गुर्जनवाला के मोहम्मद अशरफ बताते हैं कि एक व्यक्ति ने उनके चाचा और उनके पैर में गोली मार दी और फरार हो गया।

अशरफ बताते हैं, 'खून बहुत बह चुका था और जब होश आया तो खुद को मैंने एक पिकअप ट्रक में पाया। अस्पताल में जब मेरी दोबारा आंख खुली तो चिकित्सकों ने बताया कि मेरे पैर काटना करना पड़ेगा।'

वो कहते हैं, 'उस समय मैं युवा था और टांग न रहने का मुझे काफी दुख हुआ कि अब इस स्थिति में मुझसे कौन शादी करेगा।'

अब्दुल कहते हैं, 'जब संसद से क़ानून पास हुआ तो मुझे अपना घर छोड़ना पड़ा। कुछ अहमदी दोस्तों ने मेरी बहुत मदद की। जब सामाजिक बहिष्कार की वजह से खाने-पीने की चीजों की दिक्कत थी तो उन्होंने हर चीज उपलब्ध कराई जबकि दूसरी तरफ कुछ ऐसे अमहदी दोस्त थे जो डर गए थे या जानबूझकर पहचनाना भी छोड़ दिया और हमें काफिर, कादियानी, गैर मुस्लिम कहने लगे।'

फौजी हुकूमत : वर्ष 1984 में जब फौजी हुकूमत ने अहमदी कहना भी अपराध बना दिया तो अहमदियों का भारी पैमाने पर पलायन हुआ।

अब्दुल कहते हैं, 'एक युवा के रूप में मैं इस देश के लिए कुछ करना चाहता था लेकिन, इसके बाद तो मेरा सपना टूट गया। इसके बाद हमने किसी और देश में नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया।'

अब्दुल और अशरफ दोनों ही उत्तरी इंग्लैड में बस गए, जहां अहमदी लोगों की संख्या अधिक है।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च