Festival Posters

कोरिया की रानी जो 'अयोध्या की राजकुमारी थीं'

- नरेंद्र कौशिक

Webdunia
बुधवार, 12 नवंबर 2014 (11:07 IST)
राजकुमार राम और अयोध्या से उनके 14 साल के वनवास की कथा लगभग सात हजार साल से भी ज्यादा अर्से से भारतीय किंवदंतियों का हिस्सा रही है। लेकिन बीते डेढ़ दशकों में इस पवित्र शहर से एक और शाही व्यक्ति के बाहरी दुनिया में जाने की बात लोगों की जुबान पर चढ़ रही है।

कोरिया के इतिहास में कहा गया है कि अयोध्या से दो हजार साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना नी हु ह्वांग ओक अयुता (अयोध्या) से दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांग प्रांत के किमहये शहर आई थीं। लेकिन राजकुमार राम की तरह ये राजकुमारी कभी अयोध्या नहीं लौटीं।

चीनी भाषा में दर्ज दस्तावेज सामगुक युसा में कहा गया है कि ईश्वर ने अयोध्या की राजकुमारी के पिता को स्वप्न में आकर ये निर्देश दिया था कि वह अपनी बेटी को उनके भाई के साथ राजा सुरो से विवाह करने के लिए किमहये शहर भेजें।

कारक वंश : आज कोरिया में कारक गोत्र के तकरीबन साठ लाख लोग खुद को राजा सुरो और अयोध्या की राजकुमारी के वंश का बताते हैं। इस पर यकीन रखने वाले लोगों की संख्या दक्षिण कोरिया की आबादी के दसवें हिस्से से भी ज्यादा है।

पूर्व राष्ट्रपति किम डेई जंग और पूर्व प्रधानमंत्री हियो जियोंग और जोंग पिल किम इस वंश से आते थे। इस वंश के लोगों ने उन पत्थरों को संभाल कर रखा है जिनके बारे में माना जाता है कि अयोध्या की राजकुमारी अपनी समुद्र यात्रा के दौरान नाव को संतुलित रखने के लिए साथ लाई थीं। किमहये शहर में इस राजकुमारी की प्रतिमा भी है।

अयोध्या और किमहये शहर का बहनापा साल 2001 से ही शुरू हुआ है। कारक वंश के लोगों का एक समूह हर साल फरवरी मार्च के दौरान इस राजकुमारी की मातृभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने अयोध्या आता है।

कोरिया के मेहमान : उन लोगों ने सरयू नदी के किनारे अपनी राजकुमारी की याद में एक पार्क भी बनवाया है। वक्त-वक्त पर अयोध्या के कुछ प्रमुख लोग किमहये शहर की यात्रा भी करने लगे हैं।

अयोध्या के पूर्व राजपरिवार के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र यहां आने वाले कारक वंश के लोगों की मेहमाननवाजी करते रहे हैं और वे पिछले कुछ सालों में कई बार दक्षिण कोरिया भी जाते रहे हैं। ये और बात है कि उनके परिवार का इतिहास कुछ सौ साल पुराना ही है।

बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र 1999-2000 के दौरान कोरिया सरकार के मेहमान रह चुके हैं। तब बिमलेंद्र ने कुछ कोरियाई विद्वानों से इस कहानी के बारे में पहली पहली बार सुना ही था और इसके कुछ महीने बाद ही उन्हें राजकुमारी की कोरिया यात्रा से जुड़े एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के सिलसिले में कोरिया आने का न्योता मिला।

अगले पन्ने पर जारी, अयोध्या में उम्मीदें और...

अयोध्या में उम्मीदें : जिंदगी के सातवें दशक से गुजर रहे मिश्र उस वाकये को कुछ यूं याद करते हैं, 'मुझे शुरुआत में कुछ शक था और मैंने उनसे कहा भी यह थाईलैंड का अयुता हो सकता है। थाईलैंड में भी एक अयोध्या है। लेकिन वे इस बात को लेकर आश्वस्त थे और पूरी रिसर्च करके आए थे।'

दोनों शहरों के बहनापे वाले रिश्ते से अयोध्या में उम्मीदें जगी हैं। लेकिन राजकुमारी की याद में एक स्मारक बनवाने के बाद कोरियाई लोगों के पीछे हट जाने से वे उम्मीदें धूमिल पड़ गई हैं।

बसपा के टिकट पर चुनाव हार चुके मिश्र आरोप लगाते हैं, 'अयोध्या को इस सहयोग से कोई फायदा नहीं हुआ है। कोरियाई लोगों की बड़ी योजनाएं थी लेकिन भारत के शासकों ने बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली।'

राजकुमारी में दिलचस्पी : फैजाबाद-अयोध्या के मौजूदा भाजपा सांसद लल्लू सिंह उस समय की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का बचाव करते हुए कहते हैं कि कोरियाई लोग ही पीछे हट गए थे।

वे कहते हैं, 'कोरियाई लोगों ने कुछ नहीं किया। और अब इस मुद्दे को उठाने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।'अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने का दावा भी लल्लू सिंह करते हैं।

बिमलेंद्र मिश्र के बेटे अफसोस जताते हुए कहते हैं, 'अयोध्या की राजकुमारी में खासी दिलचस्पी होने के बावजूद इस पवित्र शहर में कोरिया से कोई सैलानी नहीं आया। बस कुछ लोग रस्मी तौर पर अपनी श्रद्धांजलि देने आते रहे।'

इतिहास की खामोशी : बिमलेंद्र मिश्र को उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया में अगले चुनाव के बाद कारक वंश के किसी व्यक्ति के सत्ता में आने के बाद तस्वीर बदलेगी। वहां अगले चुनाव 2017 में होने हैं।

हालांकि भारत में इस बात पर कई लोगों को हैरत है कि यहां के इतिहास में अयोध्या की किसी राजकुमारी के कोरिया जाने की बात पर खामोशी है। हालांकि उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के एक ब्रोशर में कोरिया की रानी का जिक्र है। इस बात के कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं हैं कि राजकुमारी राम के पिता राजा दशरथ की वंशज थीं।
Show comments

जरूर पढ़ें

तीसरा विश्व युद्ध कराने को आमादा हैं ट्रंप, इन देशों को दी धमकी

साइबर ठगों के खिलाफ योगी सरकार ने बनाया स्पेशल प्लान, डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता के लिए लघुफिल्म

सोमनाथ मंदिर के आयोजन में राजेंद्र प्रसाद को जाने से रोकना चाहते थे नेहरू, PM मोदी ने ब्लॉग में क्या लिखा

भागीरथपुरा त्रासदी एक तंत्र निर्मित आपदा, वेबदुनिया से बोले जलपुरुष राजेंद्र सिंह, भूजल दूषित होने से बढ़ी चुनौतियां

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर 3 साल की छूट

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Year End Sale : Motorola G05 पर बड़ी छूट, 7,299 में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

iPhone 18 Pro में दिखेंगे बड़े बदलाव, नया डिजाइन, दमदार A20 Pro चिप, कैमरा और बैटरी में अपग्रेड

जनवरी 2026 में स्मार्टफोन लॉन्च की भरमार, भारतीय बाजार में आएंगे कई दमदार 5G फोन

Best Budget Smartphones 2025: 15000 से कम में Poco से Lava तक दमदार स्मार्टफोन, जिन्होंने मचाया धमाल

Motorola Edge 70 Launch : पेंसिल से भी पतला 50MP सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, 1000 कैशबैक का ऑफर भी