पत्रकारिता के वेबिनार- the BBC Way

Webdunia
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (12:27 IST)
इस अभूतपूर्व साल के दौरान बीबीसी की भारतीय भाषाओं की सेवाओं ने कई वेबिनारों के जरिये देश में आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़े समुदायों से ताल्लुक रखने वाले पत्रकारिता और जनसंचार (mass communication) के छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए रखा। 
 
‘जर्नलिज्म- द बीबीसी वे’ (‘Journalism - the BBC Way’) नाम से आयोजित इन वेबिनारों का मकसद यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को बीबीसी की पत्रकारिता के मानकों से परिचय कराना रहा है। इसके तहत हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तेलुगु और तमिल में उन्हें निष्पक्षता, सटीकता और तथ्यपरकता के उन मानकों के बारे में बताना है, जिन पर खुद बीबीसी की पत्रकारिता टिकी है। 
 
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भारतीय भाषाओं की बीबीसी प्रमुख रूपा झा ने कहा, “ पत्रकारों के तौर पर हमें हमेशा तर्कों को परखते रहना चाहिए। सर्वसम्मति पर सवाल करना चाहिए। पत्रकारों को निरंतर पर्याप्त निष्पक्षता से काम करने की ताकत से लैस होना चाहिए। इस महामारी के दौरान हमने देश के आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़े समुदाय से आने वाले पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को इसके सबसे अहम पहलू के बारे में प्रशिक्षित किया और वह है – निष्पक्षता।”
 
यह कार्यक्रम पिछले दो साल से चल रहा है। इसके तहत हमने देश भर के पत्रकारिता के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्र-छात्राओं का चयन किया। इन्हें बीबीसी के दिल्ली ब्यूरो के वरिष्ठ पत्रकारों और प्रोडक्शन टीम ने प्रशिक्षित किया। इन प्रशिक्षुओं को बीबीसी की भारतीय भाषाओं के टीवी, रेडियो, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का मौका दिया गया।
 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके कुछ प्रशिक्षुओं ने कहा कि उन्होंने अब तक जो सीखा उसमें इसने काफी वैल्यू एडिशन किया।  
 
अनन्या दास 2018-19 के ट्रेनिंग प्रोग्राम की प्रशिक्षु थीं। अब  वह पूर्णकालिक तौर पर बीबीसी मॉनिटरिंग में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम ने मुझे एक ऐसी दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दिया जो जटिलताओं, अवसरों और विचारों से भरी हुई है। इसमें जूझने के लिए नई चुनौतियां हैं”। इसने तालमेल बिठाने की मेरी क्षमताओं और अनुशासन को धार दी ताकि मैं एक डायनेमिक माहौल में एक साथ कई काम कर सकूं। मुझे वह सबक याद है कि सुनना भी सुने जाने जितना ही अहम है। एक व्यक्ति और एक पेशेवर दोनों रूप में मुझे ऐसे सबकों का फायदा मिला।”
 
बीबीसी मराठी सेवा में योगदान दे रहे कैलाश पिंपलकर ने कहा, “  बीबीसी मेरे लिए एक परिवार की तरह है। यहां हर किसी से एक जैसा व्यवहार होता है। हर कोई एक समान प्लेटफॉर्म पर काम करता है। मैं ग्रामीण पृष्ठभूमि का हूं । मैंने कभी नहीं सोचा था कि बीबीसी जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन में काम करूंगा। बीबीसी पत्रकारिता का आदर्श उदाहरण है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे बीबीसी में काम करने का मौका मिला। बीबीसी की ट्रेनिंग स्कीम ने मेरी पत्रकारिता और सोशल मीडिया के कौशल को और निखारा। यह कौशल जिंदगी भर मेरी मदद करेगा। ”
 
2019-20 में चलाई गई ट्रेनिंग स्कीम में शामिल रहे चितवन विनायक अब एक नामी मीडिया संस्थान में काम करते हैं। उनक कहना है, “ बीबीसी के ट्रेनिंग प्रोग्राम ने उनके ज्ञान के स्तर को काफी ऊंचा उठा दिया क्योंकि यह पत्रकारिता में आपको हर कौशल से लैस करता है। यह आपको संपूर्ण ट्रेनिंग देता है। बेहतरीन पेशेवरों की ओर से सीखने की वजह से मैं पत्रकारिता  की आचारसंहिता जैसे विषय पर महारत हासिल कर सका। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर जोर था। इसने मेरे कौशल को और मांज दिया। बीबीसी ने ही बताया कि अपनी स्टोरी को किस तरह और चमकाया जाए। साथ ही यहां मैंने यह भी सीखा कि वीडियो बना कर इसे पेश कैसे किया जाए। बीबीसी से मैंने जो सीखा उसी की बदौलत मैंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का मौका पाया”

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

अगला लेख