फुलझड़ी, फेंकनी, चिंता...ऐसे क्यों हैं नाम?

Webdunia
बुधवार, 15 जुलाई 2015 (14:14 IST)
- सीटू तिवारी (पटना से, बीबीसी हिन्दी के लिए)
 
फिल्म 'पीके' में हिरोइन अनुष्का शर्मा को अपना नाम जगत जननी साहनी पसंद नहीं होता। परेशान होकर वो अपना नाम बदलकर जग्गू रख लेती हैं। फिल्म दौड़ में हिरोइन उर्मिला मतोंडकर का नाम दया शंकर था।
फिल्मों में अटपटे नाम दर्शकों को गुदगुदाने के लिए ही रखे जाते हैं लेकिन असल जिंदगी में ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके नाम लोगों को अटपटे लगते हैं। नेपाल के चिकनी गांव की फेंकनी देवी उनमें से एक है।
 
60 साल की फेंकनी बताती हैं, 'जब पैदा हुए तो कोई बीमारी थी सो घरवाले नदी के पास फेंक आए। पास-पड़ोस के किसी परिवार ने पाला। जब ठीक हो गए तो पिताजी घर ले आए। मां ने पैदा होते फेंक दिया था सो नाम पड़ गया फेंकनी।'
अटपटे नामों के पीछे सांस्कृतिक रूढ़ियां या दूसरे सामाजिक और आर्थिक कारण होते हैं। लेकिन अब ऐसे नाम कम होते जा रहे हैं।

'समधिन को श्रीदेवी कहेंगे' : उन्होंने बीबीसी हिन्दी को बताया, 'इस उम्र में कोई फुलझड़ी कहता है तो बहुत अजीब लगता है। हमारा नाम अजीब था लेकिन बच्चों के नाम अच्छे रखे। मेरे लड़कों का नाम गांव में धुरिया और कनरिया था लेकिन शहर आए तो मैंने उनका बदलकर शिववचन और संतोष रखा।'
 
फुलझड़ी देवी पटना से सटे सिपारा की रहने वाली हैं।

इस तरह के नाम को बदलने की तड़प भी इन महिलाओं और उनके घरवालों में साफ दिखती है। फुलझड़ी की पोती खुशबू कहती हैं, 'मैंने पापा से कहा, दादी का नाम बदल दो। लेकिन पापा ने कहा कि वोटर कार्ड, वृद्धा पेंशन सबमें दादी का नाम फुलझड़ी है। इसलिए नाम बदलना मुश्किल है।'
 
हाशिए के लोगों का सौंदर्यबोध : दलित चिंतक और साहित्यकार प्रेम कुमार मणि कहते हैं, 'जो हाशिए के लोग हैं उनमें सौंदर्यबोध तेजी से बढ़ रहा है। और ये एक बड़ी सांस्कृतिक परिघटना है।

वो लोग अब अपने कपड़ों, चाय की प्यालियों से लेकर नाम तक पर ध्यान दे रहे हैं। और अब समाज में वैसे नाम नहीं हैं। समकालीन साहित्य से भी घीसू, नान्हू, भिंमल जैसे नाम नहीं मिलते।'
हालांकि हेतुकर झा नाम में हो रहे बदलाव को कोई बड़ा बदलाव मानने से इनकार करते हैं। वो कहते हैं, 'ये बदलाव है लेकिन सिर्फ ऊपरी, कोई गहरा बदलाव नहीं है, जिससे जीवन में कोई बदलाव आया हो या उसका स्तर सुधरा हो। नाम सिर्फ आपकी पहचान है बाकी कुछ नहीं।'
 
नाम बदलने से भले ही लोगों के जीवनस्तर में कोई बदलाव न आया हो, लेकिन लोग अब नाम के प्रति सजग दिखते हैं।
 
मसलन सासाराम के सीताबिगहा की राजधानी देवी कहती हैं, 'घर में पता चला कि राजधानी बहुत बड़ी जगह होती है तो मां बाप ने नाम राजधानी रख दिया। अब कार्ड पर नाम चढ़वाने जाते हैं तो बाबू हंसता है और कहता है राजधानी जाओ।'
 
'मां ने रख दिया' : ठीक यही हाल मसौढ़ी के बेगमचक की चिन्ता देवी का है। नाम पूछने पर पहले पूरी भूमिका बांधते हुए कहती हैं, 'ऐसा नाम मां ने रख दिया है कि जिंदगी ही चिंता करते बीत गई। चिंता देवी नाम है दीदी।’
 
प्रेम कुमार मणि बताते हैं कि पुकारने के नामों के साथ-साथ ही जातिसूचक उपनामों में भी बदलाव आ रहे हैं।
 
प्रेम कुमार मणि कहते हैं, 'अब ग्वाले लोग यादव, बढ़ई लोग विश्वकर्मा या शर्मा लिखते हैं, ऐसी ही दूसरी कई जातियों के नाम बदल रहे हैं।' इन बदलावों की वजह पूछने पर प्रेम कुमार मणि कहते हैं, 'साहित्य, संसार और शिक्षा के साथ बढ़ते संवाद ने इस तब्दीली को तेज किया है।'
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे