क्यों हिट हुआ पेंटर का शादी का निवेदन?

Webdunia
मंगलवार, 30 जून 2015 (18:39 IST)
- बीबीसी मॉनिटरिंग 
 
अगर दो लोग प्यार करते हों तो सामाजिक स्थिति का असर पड़ता है?
पेशे से पेंटर/डेकोरेटर एक चीनी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मां को लिखे एक दिल छूने वाले पत्र में यही सवाल पूछा है। करीब 20 साल के शियाओ यांग ने विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं की है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड चेन चेन विश्वविद्यालय से पढ़ी एक पेशेवर हैं।
 
यांग को लगा कि उनकी संभावित सास उनके पेशे की वजह से उन्हें दामाद बनाने से इनकार कर सकती है। इसलिए उन्होंने चेन की मां को हाथ से एक चिट्ठी लिखकर भेजी।
 
शियाओ का पत्र : प्यारी आंटी,
हम लोग ड्रैगनबोट उत्सव के दौरान मिले थे। मुझे लगा कि आपको मेरे बारे में कुछ संदेह है, ऐसा लग रहा था कि आपको कुछ गलतफहमी है। इसलिए मैं चाहता हूं कि मैं आपको कुछ बातें बता दूं।
 
मैं एक पेंटर हूं। आप कहती हैं कि पेंटिंग एक गंदा और थकाने वाला काम है, लेकिन दरअसल यह करने से मुझे कतई भी अप्रसन्नता नहीं होती। आप कहती हैं कि पेंट शरीर के लिए खराब होता है, लेकिन सच तो यह है कि पेंट बिल्कुल भी खतरनाक नहीं है।
 
आप कहती हैं कि मैं सुबह से रात तक जो कमाता हूं वह कुछ भी नहीं, लेकिन हकीकत यह है कि मैं विश्वविद्यालय के कई छात्रों से कहीं अच्छा कमाता हूं जिनकी आमदनी सीमित है।
 
मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि आप अपनी बेटी की शादी मुझसे करने की अनुमति दे दें और मैं वादा करता हूं कि घर खरीदने के लिए मैं आपसे पैसे उधार नहीं मांगूंगा।
समर्थन : हालांकि यह पत्र एक पारिवारिक मामला भर रहता, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसे चीन की इंटरनेट सेलेब्रिटी लियु जि शाओ ने शेयर कर दिया।
 
लियु उन सेल्फी का मजाक बनाने की वजह से लोकप्रिय हुईं जो लोग उन्हें भेजते थे। उनकी उस पोस्ट को जिसमें असली पत्र की फोटो भी शामिल थी को 1.5 करोड़ वीबो यूजर्स ने देखा और शियाओ यांग के समर्थन की बाढ़ आ गई।
 
एक यूजर माउ माउ वी वान्चेंग ने लिखा, 'लिखे हुए को देखकर आप कह सकते हैं कि यह एक सीधा और ईमानदार आदमी है जिस पर भरोसा किया जा सकता है।'
 
एक अन्य यूजर इला 1123 ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह पीढ़ी अच्छा काम कर सकती है चाहे वह पैसा कमाए या न कमाए। मैं इस बात से इनकार करती रहूंगी कि सामाजिक स्थिति महत्वपूर्ण होती है।'
 
वांग मेंगफांग कहते हैं, 'सामान्यतः माना जाता है कि चीनी लोग एक ऑफिस में बैठे रहेंगे और दिन भर कीबोर्ड पर टिप-टिप करते रहेंगे...एक कथित 'सफेदपोश' कर्मचारी दस्तकारी की तकनीक सीखना नहीं चाहता, लेकिन ऐसी तकनीक पर महारथ हासिल करने के लिए रचनात्मकता और जिम्मेदारी की जरूरत होती है।'
 
हुआ क्या? : कुछ वीबो यूजर्स ने उस पत्र से प्रेरणा लेकर यांग के शब्दों में अन्य कामों जिनमें पुलिसकर्मी, नर्स, हैकर और शिक्षक शामिल हैं, को पिरो दिया। दुनिया के बहुत से देशों में शिक्षा और सामाजिक स्थिति बेहद महत्वूर्ण होते हैं और चीन भी इसका अपवाद नहीं है।
 
संभावित पतियों से अक्सर उम्मीद की जाती है कि उनके पास अपनी नई दुल्हन के लिए मकान खरीदने का पैसा होगा।
 
बीबीसी ट्रेंडिंग ने पहले भी रिपोर्ट की है कि चीनी विद्यार्थियों पर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में पास होने का भारी दबाव होता है। शियाओ यांग और चेन चेन की कहानी को चीनी मीडिया में प्रमुखता से कवर किया गया। हालांकि अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उस पत्र और उसके बाद मिले प्रचार से चेन चेन की संशकित मां का दिल जीता जा सके या नहीं।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च