क्या भारत में बंद होने वाली हैं डीजल-पेट्रोल कारें?

Webdunia
शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (12:17 IST)
अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले ये ख़बर पढ़ना आपके लिए ज़रूरी है। प्रदूषण और लगातार बढ़ती वाहनों की तादाद पर जारी बहस के बीच केंद्र सरकार साल 2030 तक देश में पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक कारों का दौर लाना चाहती है।
 
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माता कंपनियों को साफ लहजे में चेताया भी है कि पेट्रोल-डीजल की कारों का भविष्य ज़्यादा नहीं है। गडकरी ने कहा, ''हमें वैकल्पिक ईंधन का रुख करना चाहिए। मैं ये करने जा रहा हूं। आप इसे पसंद करें चाहे न करें। मैं आपसे पूछूंगा नहीं। मैं इसे उखाड़ फेकूंगा। प्रदूषण के लिए, आयात के लिए मेरे विचार बहुत साफ हैं।''
 
भारत में कार निर्माता कंपनियां 2020 तक बीएस-6 इंजन के साथ लाने के लिए ख़ुद को तैयार कर रही हैं, इसलिए गडकरी की बातों का उन पर ख़ास असर नहीं हुआ। गडकरी ने कहा कि जो कंपनियां सरकार की योजनाओं में सहयोग करेंगी उन्हें कुछ न कुछ फ़ायदा ज़रूर मिलेगा लेकिन जो सहयोग नहीं करेगा उसकी जेब पर असर ज़्यादा होगा।
 
ऑटोमोबाइल कंपनी से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक या फिर बायो ईंधन का रुख करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ''पेट्रोल डीजल बनाने वालों का बैंड-बाजा बजाना है।''
 
'बाद में नहीं चलेगा विरोध'
गडकरी ने सरकार की योजना पर बात करते हुए कहा कि उनका बड़ा लक्ष्य ये है कि 2030 तक देश में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक वाहन हों। इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को ''कुछ नया सोचने, रिसर्च करने और नई तकनीक पर काम करने'' की सलाह दी। उन्होंने कहा, आज हर आदमी के पास कार है। सड़कों पर कारों की संख्या बढ़ती जा रही है और अगर यही रफ़्तार रही तो सड़कों पर एक अतिरिक्त लेन बनाने की जरूरत पड़ जाएगी।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''डीजल नहीं चलेगा, मैं इसे बंद कर दूंगा। आपको बदलना होगा।'' नई तकनीक अपनाने की बात के साथ उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि बाद में कोई ज़्यादा गाड़ियां होने की बात कहकर बच नहीं पाएगा, सबको बदलना होगा।
 
नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में यह प्रस्ताव अपने अंतिम दौर में है। इसमें चार्जिंग स्टेशन खोलने का प्रस्ताव भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना क़रीब 2000 ड्राइविंग स्कूल खोलने की भी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

अगला लेख