कोरोना : डेढ़ महीने से घर जाने की कोशिश कर रहे हैं ओडिशा और आंध्र के दर्जनों श्रद्धालु

BBC Hindi
बुधवार, 6 मई 2020 (10:20 IST)
समीरात्मज मिश्र (बीबीसी हिन्दी के लिए, लखनऊ से)
 
सीतापुर ज़िले के प्रमुख तीर्थस्थल नैमिषारण्य में ओडिशा और आंध्रप्रदेश से तीर्थयात्रियों का एक जत्था मार्च महीने में यह सोचकर आया था कि वेदव्यास की तपोभूमि में वे भागवत कथा का आयोजन करेंगे। भागवत कथा का आयोजन शुरू भी हुआ लेकिन कथा महज़ 2 दिन ही चली थी कि देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की घोषणा हो गई और कथा बंद करनी पड़ी।
ALSO READ: Lockdown के दौरान केवल प्रवासी कामगारों, पर्यटकों व श्रद्धालुओं और छात्रों को ही होगी आने-जाने की मंजूरी
इन राज्यों के क़रीब 70 श्रद्धालु लॉकडाउन के चलते यहीं रह गए। न तो ये ख़ुद यहां से जा सके और न ही प्रशासन की ओर से इन्हें भेजने का अब तक कोई इंतज़ाम हो पाया। श्रद्धालुओं ने घर वापसी के लिए प्रशासन से कई बार कुछ इंतज़ाम करने की मांग की लेकिन जब कोई उपाय नहीं निकला तो सोमवार को ये लोग पैदल ही घर के लिए रवाना होने लगे। लेकिन प्रशासन ने इन्हें रोककर अगले कुछ दिनों में कोई इंतज़ाम करने का भरोसा दिया है।
 
मिश्रिख के उपज़िलाधिकारी राजीव पांडेय ने बीबीसी को बताया कि 18 लोग आंध्रप्रदेश और 51 लोग ओडिशा के हैं। ये लोग भागवत कथा के लिए यहां आए थे। लॉकडाउन के बाद इन्हें घर जाने के लिए कहा गया लेकिन ये लोग जा नहीं सके। बाद में हमने इन्हें उसी गौड़ीय मठ में क्वारंटाइन कर दिया।
 
दरअसल, इन लोगों को अन्य किसी जगह पर भाषा की भी असुविधा थी इसलिए मठ को ही इस उद्देश्य से प्रशासन के क़ब्ज़े में ले लिया गया और वहीं इन्हें सारी सुविधाएं दी गई हैं। फ़िलहाल कोई दिक़्क़त नहीं है। कोशिश की जा रही है इन्हें जल्द से जल्द इनके घर पहुंचाने की।
ALSO READ: कटड़ा में फंसे वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं पर विवाद
बताया जा रहा है कि 16 मार्च को नैमिषारण्य स्थित उड़िया आश्रम में ओडिशा के बोलांगीर, पुरी और गंजाम जनपदों से 51 श्रद्धालु भागवत कथा का आयोजन करने आए थे। इनके अलावा इस कथा में भाग लेने के लिए 18 लोग आंध्रप्रदेश से भी आए थे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की वजह से 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ़्यू और फिर उसके बाद 24 मार्च से ही लॉकडाउन शुरू हो गया। इसकी वजह से ये सभी लोग यहीं फंस गए।
 
श्रद्धालुओं में ज़्यादातर बुज़ुर्ग हैं जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है। श्रद्धालुओं की टीम के प्रमुख कथा व्यास गौड़जी महाराज ने बीबीसी को बताया कि कई दिनों से हम लोग प्रशासन के लोगों से घर जाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है।
 
कई श्रद्धालु बुज़ुर्ग हैं तो कुछ डायबिटीज़ के मरीज हैं। साथ में बच्चे भी हैं, जो क़रीब 2 महीने से अपने परिवारों से दूर हैं। हम लोग प्रशासन से निराश होकर पैदल ही 50 लोग निकल पड़े थे लिकन तहसीलदार और स्थानीय पुलिस ने हमें रोक दिया।
 
एसडीएम राजीव पांडेय बताते हैं कि सरकार ने श्रद्धालुओं को भेजने की व्यवस्था की है और मध्यप्रदेश और बिहार के कई श्रद्धालु भेजे भी जा चुके हैं। हमने इन श्रद्धालुओं को भेजने की अनुमति और वाहन की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को लिखा है। राजीव पांडेय के मुताबिक़ 2-3 दिन के भीतर ही अनुमति मिल जाएगी, उसके बाद इन लोगों को सकुशल इनके घरों तक पहुंचा दिया जाएगा।
ALSO READ: कोरोना का असर, महाकाल की महाआरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध
बताया जा रहा है कि इस मठ के अलावा भी नैमिषारण्य में कई और मठों में भी दूसरे राज्यों के तमाम श्रद्धालु रुके हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जो भी श्रद्धालु जाना चाहेंगे, उनकी व्यवस्था होगी और जो लोग यहां रुके हुए हैं उन्हें भी किसी तरह की कोई खाने-पीने की दिक़्क़त नहीं है।
 
नैमिषारण्य लखनऊ से लगभग क़रीब 80 किमी दूर सीतापुर ज़िले में गोमती नदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ है। ऐसी मान्यता है कि पहले यहां बहुत ही घना और बड़ा जंगल था और इसी जंगल यानी अरण्य में वेद व्यासज ने वेदों, पुराणों और शास्त्रों की रचना की थी और ऋषियों को गूढ़ ज्ञान दिया था।  (चित्र साभार : 
बीबीसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

क्या वाकई सबसे सस्ता है iPhone 16E, जानिए क्या है कीमत

अगला लेख