बिना इंटरनेट 'पढ़ पाएंगे ई-बुक्स'

BBC Hindi
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (12:37 IST)
- केमिला कोस्टा बीबीसी ब्राज़ील

क्या एक पूरी लाइब्रेरी आपकी जेब में हो सकती है? अधिकांश लोगों का जवाब होगा, हां। बस आपको एक ऐसे मोबाइल की जरूरत होगी, जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो।


लेकिन उन लोगों का क्या जिनके पास जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है? इसका जवाब भी है- हां। कम से कम सैयद करीम का तो यही कहना है।

आउटरनेट : सैयद करीम ने एक कंपनी बनाई है, जिसका नाम है आउटरनेट। उन्होंने ब्राजील के शहर रियो द जनेरो में आउटरनेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

करीम ने बीबीसी से कहा, 'जब आप इंटरनेट कहते हैं, तो आप दो मुख्य चीजों की बात करते हैं- संचार और सूचना की पहुंच। संचार का हिस्सा इंटरनेट को महंगा बनाता है।'

इसलिए, आउटरनेट ने सूचना पर जोर दिया है। परियोजना के तहत विकीपीडिया, कॉपीराइट मुक्त ई-बुक्स समेत दुनिया की सबसे अहम वेबसाइट्स का संकलन करने की योजना है। इसे हर महीने अपडेट किया जाएगा।

इसके अलावा, इसमें खबरों के बुलेटिन और आपदा चेतावनियों को भी शामिल किया जाएगा। इन्हें एक घंटे में कई बार अपडेट किया जाएगा।

रिसीवर : इन सारी सूचनाओं को उपग्रह के ज़रिए प्रसारित किया जाएगा और जमीन पर एंटेना में लगा रिसीवर इन्हें प्राप्त करेगा। इसके बाद, रिसीवर वाई-फाई लिंक बनाएगा जिससे आंकड़ों को स्मार्टफोन और अन्य कंप्यूटरों पर कॉपी किया जा सकेगा।

करीम ने कहा कि उदाहरण के लिए, मध्य अफ्रीका के एक छोटे से गांव में इस तरह लगे एंटेना से आसपास के 300 लोग दर्जनों ई-बुक्स और अन्य सूचनाएं हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'यदि आप एंटेना लगे स्थान के पास रह रहे हैं, जहां उपग्रह से सूचनाएं मिल रही हैं, तो आप अपने फोन पर आउटरनेट से जुड़कर लाइब्रेरी तक पहुंच सकते हैं, क्योंकि ये एक ऑफलाइन वेबसाइट है।'

क्योंकि आउटरनेट एकतरफा संचार सुविधा है, इसलिए इसके जरिए ई-मेल या चैट की सुविधा प्रदान नहीं की जा सकती। लेकिन उपभोक्ता इसके संचालक को एसएमएस या चिट्ठी लिखकर किसी खास विशेष सामग्री की मांग कर सकते हैं।

सस्ती संचार सुविधा : फिलहाल कंपनी आंकड़े इकट्ठा और प्रसारित करने के लिए मौजूदा ऑडियो और वीडियो उपग्रहों का इस्तेमाल कर रही है।

करीम ने बताया कि अभी एक दिन में 200 मेगाबाइट्स डेटा का प्रसारण संभव है, लेकिन इसे बढ़ाकर 100 गीगाबाइट्स या इससे अधिक करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, 'आउटरनेट का पहला नमूना थोड़ा महंगा है, लेकिन हम रिसीवर की कीमत 20 डॉलर तक नीचे ला सकते हैं।'
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

Samsung Galaxy A06 : 10000 से कम कीमत में आया 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सैमसंग का धांसू फोन

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं