विदेश जा रहे हैं तो वहां के क़ानून को भी जान लें

Webdunia
बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (11:50 IST)
रोज़ की भागमभाग से कुछ समय निकालकर आराम के लिए छुट्टियों में कहीं जाना काफ़ी सुकून देता है। लेकिन अगर ये सुकून क़ानून की जानकारी न होने की वजह से मुश्किल में बदल जाए तो स्थिति तकलीफेदह हो सकती है।
 
 
कई मुल्कों में ऐसे कानून हैं जिनमें वो बातें भी अपराध की श्रेणी में आती हैं जिन्हें हो सकता है कि आप जुर्म नहीं समझते। हाल ही में एक ब्रिटिश छात्र मैथ्यू हेज़ को संयुक्त अरब अमीरात में जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें माफ़ कर रिहा कर दिया गया।
 
 
इस तरह के मामले आपकी छुट्टियों को ख़राब कर सकते हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले अपने गंतव्य स्थान के बारे में जानना सही होगा। दरअसल, इस साल की शुरुआत में ब्रिटेन के विदेश एवं कॉमनवेल्थ देशों के दफ़्तर ने लोगों को उचित शोध करने के लिए जागरूक किया है।
 
 
प्रसिद्ध हस्तियां छुट्टियों में जहां दौरा करती हैं, वहां दूसरे लोग भी जाना चाहते हैं लेकिन इनमें से कुछ जगह ऐसी भी हैं असामान्य और अटपटे क़ानून हैं। अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स देना चाहेंगे ताकि आपकी छुट्टियां क़ानून के चक्कर में घिरने में बर्बाद न हों और आप उस जगह का पूरा लुत्फ़ उठा सकें।
 
 
थाईलैंड की करंसी पर ग़लती से भी पैर न रखें
लेज़-मजेस्ते क़ानून यहां का बहुत पुराना क़ानून है जिसके अनुसार थाई शाही परिवार का किसी भी तरह का अपमान, गंभीर अपराध माना जाता है।
 
 
अगर किसी को राजा, रानी या फिर उनके उत्तराधिकारी या फिर उनके प्रतिनिधि की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने, या फिर अपमान करने या फिर ख़तरा पहुंचाने के लिए दोषी पाया जाए, तो उसे 15 साल तक की क़ैद की सज़ा हो सकती है। ये क़ानून देश के लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों पर भी लागू होता है।
 
 
यहां च्युंइगम खाना मना है
थाईलैंड में च्युंइगम खाकर फ़र्श पर फेंकना भी अपराध की श्रेणी में शामिल है। इसके लिए आपको 400 पाउंड का जुर्माना हो सकता है और यदि भुगतान नहीं किया गया तो इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है।
 
 
ऐसा ही सिंगापुर में भी है जहां दांतों से संबंधित और निकोटीन को छोड़कर च्युंइगम के ख़रीदने या बेचने पर रोक है। 2011 में बार्सिलोना में समुद्री तट से दूर कहीं भी सार्वजनिक जगह पर स्वीमिंग सूट पहनना गै़र-कानूनी था।
 
 
लेकिन इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थिति बदलने के लिए अभियान चलाया। उनका तर्क था कि शहर में अधिकतर लोग पर्यटक होते हैं। लेकिन अगर आप अर्धनग्न अवस्था में हैं तो इसके लिए आपको 100 पाउंड का भुगतान करना पड़ सकता है।
 
 
समुद्र में पेशाब न करें
अगर समुद्र में नहाते समय आपको पेशाब लगे तो भूल कर भी आलस न करें और अपने आप को थोड़ा सा तकलीफ दें। पुर्तगाल में ये गै़र-क़ानूनी है। हालांकि ये आपकी पहचान कैसे करेगा, ये अस्पष्ट है।
 
 
दवाइयां जांच लें
जापान में एलर्जी पैदा करने वाली दवाओं को प्रतिबंधित किया गया है। चाहे इसमें आपकी सर्दी-जुक़ाम की ही दवाएं क्यों न हो। अगर आपको जापान जाना है तो इन दवाओं को इस्तेमाल न करें। यदि आप इनके साथ पाए गए तो आपको पकड़े जाने पर वहीं रोक दिया जाएगा और सब दवाओं को ज़ब्त कर लिया जाएगा।
 
 
शॉर्ट्स की तस्करी न करें
और अगर आप फ्रांस जा रहे हैं तो इसके लिए आश्वस्त ज़रूर रहें कि आपके स्वीमिंग शॉर्ट आपके साथ न हों। कई स्वीमिंग पूल में स्पीडो क़ानून है। ये साफ़तौर पर स्वच्छता के लिए बनाया गया नियम है। हालांकि इसके लिए कोई सज़ा या जुर्माना नहीं है। इसके बिना आपको अनुमति मिल जाएगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख