'चीन अपने लोगों को ले गया, हम फंसे हैं'

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (12:31 IST)
दिव्या आर्या,  काठमांडू से

भारत सरकार का कहना है कि अब तक नेपाल से 1935 भारतीय नागरिकों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन काठमांडू एयरपोर्ट पर भारत सरकार के कोशिशों के बावजूद लोगों में बेचैनी और ग़ुस्सा है।

नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की तादाद अब 3000 से ज़्यादा हो गई है लगातार आ रहे ऑफ़्टरशॉक के बाद लोगों में दहशत है और वो किसी भी तरह नेपाल छोड़ना चाहते हैं।

मोहम्मद असलम और प्रदीप 24 घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतज़ार करने के बाद अब सड़क के रास्ते वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं। मूल रूप से जयपुर के असलम काठमांडू में गहनों की दुकान चलाते हैं उनकी दुकान को भी नुक़सान हुआ है और अब वो अपने परिवार समेत भारत जाना चाहते हैं, लेकिन 24 घंटे हवाई अड्डे पर बिताने के बावजूद उनको किसी भी विमान पर नहीं चढ़ाया गया अब वो और उनके छ: दोस्त सड़क के रास्ते अपना सामान बांधकर भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सरकार से नाराज़ : असलम कहते हैं कि वो मोदी सरकार से बहुत नाराज़ हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि उनको निकालने के लिए कोशिशें नहीं की जा रही हैं।

असलम बताते हैं कि "चीनी दूतावास से लोग आकर बक़ायदा हवाई अड्डे से चीनी नागरिकों को लेकर गए लेकिन भारतीय दूतावास से लोग सिर्फ़ हमें दिलासे दे रहे हैं मानों हमें बेवकूफ़ बना रहे हों।

प्रदीप भी असलम के साथ रविवार को दिनभर हवाई अड्डे पर थे अपना हाथ दिखाते हुए उन्होंने बताया कि उन सबको एक नंबर दिया गया था और कहा गया था कि नंबर आने पर उन्हें विमान में चढ़ाया जाएगा लेकिन उनका नंबर नहीं आया।

आख़िरकार रात में वो हवाई अड्डे से वापस लौट आए हैं और एक मस्जिद के अहाते में रात गुज़ारी है अब वो भी सड़क मार्ग से भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रदीप के एक दोस्त ने कहते हैं कि गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी उन लगभग पंद्रह हज़ार लोगों में शामिल हैं जो हवाई अड्डे पर इंतज़ार कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर जगह नहीं : उन्होंने कहा कि वहां पीने के पानी या खाने की भी कोई सुविधा नहीं है।  रविवार शाम जब बीबीसी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि राहत सामग्री और बचाव दल को लाने वाले विमानों और हेलिकॉप्टरों से हवाई अड्डा भर गया है।

इसी वजह से व्यवसायिक उड़ानों को लैंड करने की जगह नहीं मिल पा रही है उनके मुताबिक भारत और अन्य देशों से कई उड़ानों ने काठमांडू का रुख किया लेकिन ऊपर ही चक्कर लगाकर वापस लौटना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक अब तक सिर्फ़ तीन उड़ाने यात्री उड़ानें ही भारत से काठमांडू पहुँची थी जो यात्रियों को लेकर भारत लौट चुकी हैं। 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च