अल कायदा की घोषणा, भारत परेशान हो?

- मुक़्तदर खान (राजनीतिक विश्लेषक)

BBC Hindi
गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (12:16 IST)
- मुक़्तदर खान (राजनीतिक विश्लेषक)

 
अल कायदा नेता अयमन अल जवाहिरी ने कायदात अल जिहाद के नाम से भारतीय उपमहाद्वीप में अपने संगठन की शाखा बनाने की घोषणा की है। आपको याद होगा कि कुछ हफ्ते पहले ही इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू बकर अल बगदादी ने भी दक्षिण एशिया में अपने संगठन की शाखा खोलने की इच्छा जताई थी।

इन घोषणाओं को देखते हुए मुझे लगता है कि इन दोनों गुटों की पहली नजर उन लोगों पर है, जो सेंट्रल एशिया के उजबेकिस्तान जैसे देशों से निकलकर पाकिस्तान में आए हैं।

पाकिस्तान के वजीरीस्तान इलाके में पिछले कुछ महीनों में चरमपंथियों के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है। इस अभियान के बाद से उजबेकिस्तान से आए जेहादी ग्रुप तितर-बितर हो गए हैं। इसके बाद से वहां बेठिकाना जेहादियों की संख्या ज्यादा हो गई है। ये जेहादी अब या तो अल कायदा में शामिल हों या आईएस में जाएं।

अल कायदा आईएस में होड़ : यह बात ध्यान देने वाली है कि अरब जगत में पिछले कुछ सालों में हुए आंदोलनों (अरब स्प्रिंग) के बाद से अल कायदा की अहमियत कम हो गई है।

अब जब आईएस सामने आया है। उसे देखने से लगता है कि वह अल कायदा का ही एक नया रूप है। अल कायदा में तो पहले वाली बात नहीं रही। वो किसी इलाके पर कब्जा कर वहां अपना नियंत्रण स्थापित नहीं करता।

वहीं आईएस किसी सेना की तरह अभियान चला रही है। वह इलाकों पर कब्जा कर उन्हें अपने नियंत्रण में ले रहा है।

भारत और चीन दोनों को समस्या : अब अल कायदा की इस नई घोषणा को देखते हुए लगता है कि वो भी भर्तियों और संसाधन बढ़ाने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं।

अल कायदा की इस घोषणा के बाद भारत को चिंतित होना चाहिए। यह न केवल भारत बल्कि चीन के लिए भी समस्याएं खड़ी कर सकता है। क्योंकि चीन के ऊइगर मुसलमान जो की वहां की सरकार से लड़ रहे हैं, उनसे अल कायदा का संबंध बढ़ेगा।

भारत चीन अकेले नहीं परेशान होंगे। अल कायदा अगर दक्षिण एशिया पर केंद्रित हो कोई गुट बनता है, तो वह न केवल भारत और चीन बल्कि बांग्लादेश और बर्मा (जहां रोहिंग्या मुसलमान सरकार के खिलाफ हैं) के लिए भी समस्याएं खड़ी कर सकता है।

(बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी से हुई बातचीत पर आधारित)
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे