ब्लॉग: 'यहाँ कन्हैया लाल था, वहाँ कन्हैया पाकिस्तानी हूँ'

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (12:17 IST)
सांकेतिक फोटो
- वुसतुल्लाह खान (राजनीतिक विश्लेषक, पाकिस्तान)
मेरी पैदाइश रहीमयार खान के जिस घर में बंटवारे के 15 साल बाद हुई वो मेरी दादी फ्रॉम पटियाला को 14 साल पहले आवंटित हुआ था। घर के पिछले हिस्से में एक कमरे का दरवाज़ा हमेशा बंद रहता था। दादी का कहना था कि इस कमरे में हिंदुओं की मूर्तियां हैं।
 
साल 1971 में उनके इंतकाल के बाद जब दरवाजा खोला गया तो सीढ़ियां हॉलनुमा ठंडे कमरे के अंदर उतर रही थीं। छत पर देवी-देवताओं की रंगीन तस्वीरें और कुछ हिंदी शब्द बहुत स्पष्ट थे। मगर फर्श ईंटों के मलबे ने छुपा रखा था। मेरे चाचा ने दरवाज़ा जल्दी से ये कहकर बंद कर दिया अंदर सांप-बिच्छू हैं, कहीं बाहर न आ जाए। मोहल्ले का अनपढ़ इतिहासकार सरदार मोची था।
 
जान बचाने के लिए...
उसे मैं रोज़ाना अख़बार पढ़कर सुनाता था। एक दिन सरदार ने बताया कि आप जिस घर में रहते हो, वो किराड़ों का मंदिर और मरघट था और फूल भारती के नाम से जाना जाता था। मैंने पूछा किराड़ क्या होते हैं, वे यहाँ से क्यों चले गए? सरदार ने बताया किराड़ हिंदुओं को कहते हैं और वे बस चले गए जैसे मैं यहाँ आ गया। सब जान बचाने के लिए अमृतसर से निकल रहे थे तो मैं भी चल पड़ा।
 
मैंने पूछा अमृतसर यहाँ से कितनी दूर है? कहने लगा तेज़-तेज़ पैदल चलो तो 24 से 25 दिन लगते हैं। फिर सरदार मोची सिर झुकाए चमड़े की डोरी से देसी खेड़ी की सिलाई पूरी करने में लग गया। 2004 के भारत के लोकसभा चुनाव कवर करने के दौरान जालंधर में 81 साल के रिटायर्ड टीचर हरमिंदर सिंह मजीठिया साहब से मुलाकात हुई।
 
दिल्ली में सिख विरोधी दंगे...
हर कोई कहता है कि बंटवारे में एक करोड़ लोग पलायन कर गए और लाखों मारे गए। लेकिन किसी एक कातिल का नाम भी कोई नहीं बताता? यह अजीब सा नहीं लगता? मजीठिया साहब ने कहा पुत्तर खोज करना बहुत आसान है। अगर उस दौर के सभी थानों के रिकॉर्ड छप जाए तो! लेकिन ऐसा कौन होगा और कौन करने देगा?
 
आप तो 1947 के कातिलों को खोज रहे हैं। हमें तो 1984 में दिल्ली के तीन हज़ार सिखों के कातिलों का नाम तक नहीं मालूम। मुझे अपने घर का पिछला कमरा याद आ गया जो दरवाज़ा बंद करते हुए मेरे चाचा ने कहा था अंदर सांप-बिच्छू हैं, कहीं बाहर न आ जाएं।

पांचवीं कक्षा तक सोशल साइंस की क्लास में मास्टर लतीफ के जिज्ञासु बच्चों को ये जानकारी हो गई थी कि हिंदू कैसे होते हैं? मक्कार, चालबाज़, लालची, मुसलमानों के दुश्मन, बगल में छुरी, मुंह में राम-राम, सर पर पूरे बाल नहीं होते बस चुटिया होती हैं जिसे बोदी कहते हैं और अगले दो दांत जरा से बाहर निकले होते हैं।
 
कन्हैया लाल का किस्सा...
एक दिन एक नया बच्चा आया कि 'यह कन्हैया लाल और आज से ही कक्षा में बैठेगा।' एक बच्चे से रहा न गया 'सर यह कैसा नाम है?'' बेटा जी ये हिंदू है लेकिन यहीं रहता है। बैठ जाओ।' जब आधी छुट्टी की घंटी बजी तो कन्हैया लाल प्ले ग्राउंड में अलग-थलग बैठ गया लेकिन हम आश्चर्यचकित बच्चों ने उसे घेर लिया। 
 
'लेकिन उसके सर पर तो बोदी नहीं पूरे बाल हैं, अरे देखो उसके तो अगले दो दांत भी बाहर नहीं निकले हुए, आप क्या भारत से आए हो कन्हैया लाल? तुम्हारे अब्बा-अम्मी तुम्हें छोड़ के चले गए क्या?' कन्हैया लाल ने कोई जवाब नहीं दिया। एक सप्ताह बाद हम बच्चे भी भूल गए कि वह कोई हिंदू है।
 
दस बारह बरस पहले कन्हैया लाल कपड़े का कारोबार खत्म कर अचानक पत्नी बच्चों सहित 44 साल की उम्र में दिल्ली चला गया। अब कोई दो साल पहले वह 15 दिन के वीज़ा पर पाकिस्तान आया। सबसे पुराने दोस्त इकट्ठे हुए। वो कहने लगा कि कपड़े का काम वहाँ भी अच्छा चल रहा है पर दिल नहीं लगता। मैं यहाँ कन्हैया लाल हुआ करता था, वहाँ कन्हैया पाकिस्तानी हूँ!
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iQOO Neo 10 Pro+ : दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए क्या है Price और Specifications

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सिर्फ एक फोटो से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट, जानिए क्या है ये नया व्हाट्सएप इमेज स्कैम

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

अगला लेख