सौंदर्य उत्पादों के बीच किम जोंग और उनकी पत्नी

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (11:01 IST)
उत्तर कोरिया की जब भी बात आती है तो वहां के नेता किम जोंग-उन का चेहरा सैनिकों, मिसाइलों और हथियारों के साथ दिखता है। उनकी पत्नी रि सोल-जु भी शायद ही कभी सार्वजनिक तौर पर दिखती हैं। किम जोंग-उन ने अमरीका और उसके सहयोगियों से तनातनी के बीच समय निकालकर प्योंगयांग में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री का दौरा किया।
 
हाल ही में इस फैक्ट्री का पूरा ढांचा बदला गया था। किम अपनी पत्नी रि सोल-जु और पार्टी के एक सीनियर सदस्य के साथ इस फैक्ट्री में पहुंचे। किम अपनी पत्नी के साथ कम ही दिखते हैं। इस फैक्ट्री में 14 साल पहले इनके पिता किम जोंग-इल भी गए थे। उनके दौरे को वहां के सरकारी मीडिया पर प्रसारित किया गया।
 
इसके ठीक एक दिन पहले अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा था कि उनका देश कभी उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में स्वीकार नहीं करेगा। मैटिस शनिवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
 
उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव चरम पर है। किम जोंग-उन का यह दौरा इस मामले में बिल्कुल अलग है क्योंकि वो अक्सर मिसाइलों और हथियारों के साथ दिखते हैं। ऐसा पहली बार है जब किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ सौंदर्य उत्पादों के साथ दिखे। किम ने इस दौरान कॉस्मेटिक कंपनी की प्रशंसा की और विश्व स्तरीय उत्पाद बनाने के लिए कहा।
 
कौन हैं किम की पत्नी?
री सोल-जू के बारे में भी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर ऐसी कई खबरें आई थीं कि वह एक गायिका थीं और एक कार्यक्रम में परफॉर्म करते समय किम की नज़र उनपर पड़ी थी। इसी नाम की एक उत्तर कोरियाई कलाकार भी है, मगर यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों एक ही हैं या अलग-अलग।
 
विश्लेषकों का कहना है कि किम जोंग-उन और री सोल-जू के तीन बच्चे हैं। यह अंदाज़ा री सोल-जू के अचानक कुछ वक़्त तक ग़ायब रहने और फिर नज़र आने के आधार पर लगाया गया है। मगर कभी भी इन बातों की पुष्टि नहीं हो पाई। री सोल-जू के पश्चिमी पहनावे और सार्वजनिक स्थानों पर पति के साथ बेफ़िक्री से पेश आने की तुलना अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से की जाती रही है। 
 
यह देखकर उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि किम जोंग-उन की नेतृत्व शैली में थोड़ी नरमी आएगी, मगर मिसाइल परीक्षणों के बाद हाल ही में उनके देश के अंतरराष्ट्रीय रिश्ते अचानक से ख़राब हो गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख