सोशल: 'आधार' पर साक्षी धोनी ने रविशंकर को सुनाई खरी खरी

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2017 (11:34 IST)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के 'आधार' के प्रमोशन पर धोनी परिवार की जानकारी के इस्तेमाल पर एतराज़ जताया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को धोनी के आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करवाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस तस्वीर में धोनी आधार कार्ड के लिए मशीन पर उंगलियों के निशान स्कैन करवा रहे थे।
 
रविशंकर ने ट्वीट के साथ लिखा- 'महान क्रिकेटर धोनी का डिजिटल हुक शॉट।' इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने लिखा, ''क्या कोई प्राइवेसी बची हुई है? आधार कार्ड एप्लीकेशन की जानकारियों को पब्लिक प्रॉपर्टी बना दिया है। निराशाजनक।''
रविशंकर इस पर जवाब देते हुए लिखते हैं, ''नहीं, ये जानकारी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है। क्या मेरे इस ट्वीट से कोई पर्सनल जानकारी बाहर आ रही है।'' ट्विटर पर ये सवाल जवाब कुछ देर तक चलते रहे।
 
साक्षी ने इसके जवाब में लिखा, ''सर, जिस फॉर्म में पर्सनल जानकारी भरी हुई थी, वो लीक हो गया है।'' एक दूसरे ट्वीट में साक्षी ने एक तस्वीर के साथ बताया, ''सर मैं @CSCegov_ हैंडल से ट्वीट की इस तस्वीर के बारे में बात कर रही हूं।''
 
ये तस्वीर कॉमन सर्विस सेंटर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @CSCegov_ से ट्वीट की गई थी। ट्वीट में धोनी का आधार कार्ड के लिए भरा फॉर्म शेयर किया गया था। हालांकि बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया।
रविशंकर ने @CSCegov_ की तरफ से हुई ग़लती स्वीकार करते हुए लिखा, ''इस बात पर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया। किसी की निजी जानकारी शेयर करना गैरक़ानूनी है। इसको लेकर गंभीर कदम उठाए जाएंगे।''
 
जवाब में साक्षी ने भी रविशंकर प्रसाद का ट्विटर पर जल्द संज्ञान लेने और जवाब देने के लिए शुक्रिया अदा किया।
Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

अगला लेख