ये नाजुक उम्र और माइक्रोसॉफ्ट पेशेवर!

Webdunia
मंगलवार, 18 नवंबर 2014 (10:24 IST)
- गुरविंदर गिल संवाददाता

इंग्लैंड के कोवेंट्री में पाकिस्तानी मूल का पांच साल का बच्चा दुनिया का सबसे कम उम्र का कंप्यूटर विशेषज्ञ बन गया है। तकनीक के क्षेत्र में दिग्गज माने जाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की परीक्षा पास करने के बाद अयान कुरैशी अब माइक्रोसॉफ्ट के प्रमाणित पेशेवर बन चुके हैं। उन्होंने ये परीक्षा मात्र पांच साल की उम्र में दी थी।

अयान और उनका परिवार साल 2009 में पाकिस्तान से आकर इंग्लैंड में बस गया था। फिलहाल अयान छह साल के हैं। उनके पिता आईटी कंसल्टेंट हैं।

तीन साल की उम्र : अयान ने बीबीसी को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की परीक्षा कठिन तो थी लेकिन उन्हें मजा आया। उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वे ब्रिटेन में तकनीकी हब शुरू करेंगे।

बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए अयान बताते हैं, 'परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे गए थे, इसके अलावा ड्रैग एंड ड्रॉप, हॉटस्पॉट और सिनारियो पर आधारित सवाल भी थें।'

पिता असीम कुरैशी बताते हैं कि उन्होंने अयान को तीन साल की उम्र से कंप्यूटर सिखाना शुरू कर दिया था। वे उन्हें पुराने कंप्यूटर से खेलने देते थे ताकि अयान हार्ड ड्राईव और मदरबोर्ड की कारीगरी को समझ सके।

'सिलिकन वैली' : अयान के पिता असीम कुरैशी ने बताया, 'मैं अयान को जो कुछ भी सिखाता था वो उसे अगले दिन हूबहू याद रहता था। ये देख मैंने उसे नई नई जानकारियां देनी शुरू कर दी।'

कोवेंट्री में अयान के पास अपना कंप्यूटर लैब है जिसमें उनका बनाया कंप्यूटर नेटवर्क लगा हुआ है। जब अयान माइक्रोसॉफ्ट की परीक्षा देने पहुंचे तो निरीक्षक उनकी उम्र देखकर एकबारगी तो चिंतित हो उठे लेकिन पिता के आश्वस्त करने पर उन्हें परीक्षा देने की इजाजत दे दी गई।

अयान की ख्‍वाहिश है कि वे एक दिन अमेरिका के सिलिकन वैली की ही तरह ब्रिटेन में 'ई-वैली' नाम से आईटी हब की शुरुआत करें।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च