मोबाइल पर पोर्न देखने से पहले जरा संभलकर

Webdunia
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (10:51 IST)
भारत में पोर्नोग्राफी देखने वाले करोड़ों लोग हैं। मोबाइल इंटरनेट के विस्तार होने से पोर्नोग्राफी अब पर्सनल मामला हो गया है। आप कहीं भी, कभी भी ऐसे वीडियो देख लीजिये और किसीको पता भी नहीं चलेगा।
नहीं, पता तो ज़रूर चलेगा। आपके मोबाइल सर्विस ऑपरेटर और जो भी ऐप अपने डाउनलोड किये हुए हैं और जो आपकी ब्राउज़िंग पर नजर रखते हैं उन्हें भी पता चलेगा। इसलिए ये आपके लिए सिक्योरिटी और प्राइवेसी का भी मामला है, जिसको अनदेखी नहीं करना चाहिए।
 
आपकी ऑनलाइन आदतों को कई कंपनियां ट्रैक करती हैं। इनकी ट्रैकिंग की मदद से कंपनियों को ये पता लगता है कि आपके कैसे विज्ञापन ऑनलाइन दिखाए जाने चाहिए। अगर आपके पोर्न वेबसाइट के बारे में जानकारी किसी को मिल रहा हो तो आपके लिए वो परेशानी का कारण बन सकती है। प्राइवेट ब्राउज़िंग या कुकीज डिलीट कर देने से आप ऑनलाइन ट्रैकिंग से बच सकते हैं।
 
लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार इसमें अब ख़तरा बढ़ता जा रहा है।
 
ऐशले मैडिसन नाम के वेबसाइट के डेटा लीक होने के बाद लाखों लोगों के नाम सामने आये जब लोगों ने ऑनलाइन पोर्न का सहारा लिया। इसमें भारत के भी लोगों के नाम थे। इसके बाद कुछ आत्महत्या के भी मामले सामने आये। कुछ लोगों को ब्लैकमेल का भी सामना करना पड़ा।
 
जो लोग पोर्न देखने के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं उन पर चोर उचक्कों की भी नजर होती है। किसी अनजाने वेबसाइट पर अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल दे देंगे तो आपको पता नहीं उसका कैसे कैसे इस्तेमाल हो सकता है।
 
कभी कभी ऐसे वेबसाइट पर जाने के बाद एक अंजाना सा फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाता है जो आपके कंप्यूटर को लॉक कर देता है। उसके बाद उन्हें पैसे देने पर ही आपके कंप्यूटर का पासवर्ड मिलता है। इस ब्लैकमेल के तरीक़े को रैनसमवेयर कहते हैं।
 
कई देशों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ कानून बहुत सख्त है। अगर आपके कंप्यूटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी के फाइल मिल गए तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।
 
आपके जाने बिना, हैकर्स चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो आपके कंप्यूटर पर एक वायरस के जरिये स्टोर के सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो परेशानी सिर्फ आपको झेलनी पड़ेगी क्योंकि सबूत आपके खिलाफ होगा।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च