मुक्तिबोधः 'एक गोत्रहीन कवि'

BBC Hindi
शुक्रवार, 12 सितम्बर 2014 (15:18 IST)
- अशोक वाजपेयी (कवि एवं आलोचक)

मुक्तिबोध से मेरा परिचय तब हुआ जब मेरी उम्र करीब 18 वर्ष थी। वो थोड़े ही दिनों पहले राजनांदगाँव के एक महाविद्यालय में शिक्षक के रूप में आए थे। उसके बाद इलाहाबाद में आयोजित हुए एक बड़े साहित्य सम्मेलन में मैं शामिल होने गया था। मैं और मुक्तिबोध ट्रेन के एक ही डिब्बे से वापस आए। तब उन्हें थोड़ा निकट से जानने का अवसर मिला।

हम लोग उस समय बहुत जिज्ञासु थे और संसार भर की कविता को पढ़ना हमने शुरू कर दिया था। उसी समय मुक्तिबोध की कविता से हम सबका साबका हुआ। संभवतः 'अंधेरे में' कविता का पहला पाठ और शायद मुक्तिबोध द्वारा किया गया अंतिम पाठ हम पांच-छह लोगों ने 1959 में सुना था। जो इस कविता का एक तरह का पहला प्रारूप था।

इतनी लंबी कविता, इतनी अंधेरी कविता, इतनी विचलित करती कविता, लेकिन सिर्फ दूसरों को दोष देनी वाली नहीं, अपनी जिम्मेदारी भी मानने वाली कविता और शिल्प के माध्यम में लगभग अराजक कविता, लेकिन यथार्थ को अपने पंजों में दबोचे हुए कविता..

ये हम सब के लिए बहुत चकित करने वाली थी। तब से उनसे मेरा संबंध गाढ़ा हुआ।

पक्षाघात की खबर : 1964 में हमें पता चला कि मुक्तिबोध की तबीयत खराब है और उनको पक्षाघात हो गया है। कवि श्रीकांत वर्मा उनके बहुत प्रशंसक और घनिष्ठ थे। मध्यप्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र से बात हुई। राजनांदगांव से उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लाया गया।

मैं मई, 1964 में सागर से मुक्तिबोध से मिलने भोपाल गया। तब तक हम लोगों ने भारतीय ज्ञानपीठ को इस बात पर सहमत कर लिया था कि वो उनका पहला कविता संग्रह प्रकाशित करेगा।

मुझे संग्रह के अनुबंध पत्र पर मुक्तिबोध के दस्तखत करवाने थे। उस समय मुक्तिबोध लेटे रहते थे और आधी-आधी सिगरेट पीते रहते थे। अनुबंध पर दस्तखत करते हुए मुक्तिबोध का हाथ जिस तरह कांप रहा था उसे देखकर मैं थोड़ा भयातुर हुआ। मुझे लगा कि उनकी हालत ठीक नहीं है और यहां जो प्रबंध है वो शायद पर्याप्त नहीं है।

प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप : मैं लौटकर दिल्ली आया और श्रीकांतजी से मैंने कहा कि हमें मुक्तिबोध को दिल्ली लाना चाहिए। इसके लिए हरिवंश राय बच्चन के नेतृत्व में लेखकों का एक प्रतिनिधि मंडल तब के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री से मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में बच्चनजी के अलावा रघुवीर सहाय, नेमीचंद्र जैन, प्रभाकर माचवे, श्रीकांत वर्मा, भारतभूषण अग्रवाल, अजित कुमार और मैं भी था।

शास्त्रीजी ने फौरन कहा कि उनको एम्स (भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में लाया जाए। वहीं से रघुवीर सहाय ने भोपाल के मेडिकल कॉलेज के डीन को फोन किया कि मुक्तबोध को फौरन दिल्ली लाया जाए।

तब तक मुक्तिबोध अचेतावस्था में पहुंच चुके थे। दो-तीन दिन बाद हरिशंकर परसाई उन्हें लेकर दिल्ली आए। लेकिन मुक्तिबोध उस अचेतावस्था से अगले दो-तीन महीने तक उबरे नहीं और उसी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें ट्यूबरकूलर मेनेंजाइटिस नामक बीमारी थी।

'अंधेरे में' : उससे पहले मुक्तिबोध की प्रशंसक अग्नेश्का सोनी नामक पोलिश महिला अनुवादक उनकी बीमारी की खबर सुनकर उनसे मिलने राजनांदगांव गई थीं। वो अपने साथ 'अंधेरे में: आशंका के द्वीप' शीर्षक से लंबी कविता की प्रति दिल्ली लाई थीं।

यह तय हुआ कि उस कविता का पाठ किया जाए। उसका पाठ श्रीकांत वर्मा और मैंने मिलकर किया। सबको लगा कि यह बहुत अद्भुत कविता है। उस पाठ के बाद तय हुआ कि इसे कल्पना के प्रशासक बद्री विशाल पित्ति को प्रकाशन के लिए भेज दिया जाए।

मुक्तिबोध के अपने जीवनकाल में उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हुईं- एक, कामायनी एक पुनर्विचार और दूसरी, भारतीय इतिहास और संस्कृति पर एक पाठ्य पुस्तक।

एक साहित्यिक की डायरी तब प्रकाशित हुई जब वो अचेत थे। 'अंधेरे में' कविता कल्पना में तब प्रकाशित हुई जब वो दिवंगत हो चुके थे। उनका पहला काव्य संग्रह 'चांद का मुंह टेढ़ा है' भी उनके जाने के बाद प्रकाशित हुआ।

एक तरह से उनकी सारी कीर्ति, मरणोत्तर कीर्ति है, जिसमें उनकी अपनी, सिवाय अपनी रचना एवं आलोचना के कोई और भूमिका नहीं है। उनकी कोई दृश्य उपस्थिति नहीं है। हिन्दी में मुक्तिबोध अनोखा आश्चर्य है।

गोत्रहीन कवि : मुक्तिबोध गोत्रहीन कवि हैं। हिन्दी में उनका कोई पूर्वज नहीं खोजा जा सकता। असल में उनके पूर्वज तोल्सतोय, दोस्तोवस्की, गोर्की इत्यादि रूसी उपन्यासकार थे। ऐसा कोई कवि पहले नहीं हुआ जिसकी प्रेरणा कविता के अलावा उपन्यासों से आई हो।

मुक्तिबोध के बाद भी किसी ने उस तरह के शिल्प में उतनी कविता लिखने की हिम्मत नहीं की। क्योंकि उन जैसा लिखना वैसे भी संभव नहीं था।

इस तरह अपने समय के अंधेरे को पहचानने की चेष्टा करना, अपने समय के अंधेरे को टटोलना और उस अंधेरे में अपनी हिस्सेदारी, अपनी शिरकत को, आत्म-निर्ममता को स्वीकार करना, यह सब सीखा मुक्तिबोध से।

बीसवीं सदी के महान भारतीय लेखकों में मुक्तिबोध का नाम हमेशा रहेगा।

(रंगनाथ सिंह के साथ बातचीत पर आधारित)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च