नरसिंह ने सुशील के कोच सतपाल पर लगाए आरोप

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:32 IST)
आदेश कुमार गुप्त
 
रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई करने के बाद, डोप टेस्ट में फ़ेल हुए पहलवान नरसिंह यादव ने प्रतिद्ंवद्वी पहलवान सुशील कुमार के गुरु सतपाल पर साज़िश का आरोप लगाया है। बीबीसी से खास बातचीत में नरसिंह ने कहा, 'आज सतपाल जी इंटरव्यू दे रहे हैं कि मेरा डोप टेस्ट पॉज़िटिव है, ये उन्हें एक हफ़्ता पहले से पता था। जब मुझे नहीं पता था तो सतपाल जी को कैसे पता चल गया? इसका मतलब है कि अंदर उनकी सेटिंग है या उन्होंने ही कुछ किया है।' 
वो कहते हैं, 'मुझे ओलंपिक्स में जाने से रोकने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है।' नरसिंह, 74 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रियो ओलंपिक जाने वाले थे। इस वर्ग में जाने के लिए उनके और सुशील कुमार के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन बाद में भारतीय कुश्ती संघ ने नरसिंह के नाम को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि सुशील कुमार ने इसे अदालत में चुनौती दी थी, जहां उनकी ट्रायल की अपील खारिज हो गई थी। 
नरसिंह कहते हैं, 'सोनीपत स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के कुछ अधिकारी मिले हुए हैं।  मुझे तो यहां की लेडी डायरेक्टर पर भी शक है।  इसमें किसी हद तक साजिश हो सकती है, बहुत बड़ी प्लानिंग है मेरे ख़िलाफ़।' वो सवाल करते हैं, 'ओलंपिक्स इतना पास है, मैं क्यों डोप लूंगा? इतने अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैं खेल चुका हूं और हर जगह डोप टेस्ट हुआ है और सब ठीक रहा है। ओलंपिक में भी मेरा डोप टेस्ट होना है, सब कुछ मुझे पता है, तो फिर ऐसा मैं क्यों करूंगा।  मुझे जानबूझ कर फंसाया जा रहा है।' 
 
वो कहते हैं, 'मेरे साथ साथ मेरे रूम पार्टनर का भी डोप टेस्ट पॉज़िटिव आया है, वो तो कोई प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने जा रहा है, तो फिर वो स्टीरॉयड क्यों लेगा?' नरसिंह ने कहा, मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराए और जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।  ये खिलाड़ी के भविष्य की बात होती है, ऐसे तो लोग स्पोर्ट्स छोड़ देंगे। 
 
उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि उनके ख़िलाफ़ साजिश हुई है। नरसिंह बताते हैं, "यहां के कमरों की चाबी रिसेप्शन पर रखी जाती है।  पीछे से किसी ने हमारे सप्लीमेंट में कुछ मिला दिया या मेस के खाने में किसी ने कुछ डाल दिया तो इतना कौन देखेगा? वो कहते हैं, जो स्टीरॉयड डोप टेस्ट में पाए गए वो रेसलिंग में इस्तेमाल भी नहीं होते, वो बॉडी बिल्गिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं। ये भी बहुत पहले इस्तेमाल किया जाता था, अब तो ये मिलेगा भी नहीं। उनका तर्क है कि उनका वज़न इस समय 84 किलोग्राम है जबकि उन्हें 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेलना है तो वो अपना वज़न क्यों बढ़ाएंगे?
 
उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि सच्चाई जीतेगी और मैं निर्दोष हूं तो ज़रूर ओलंपिक्स में शामिल होऊंगा।
नरसिंह यादव ने पिछले साल लास वेगास में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और इसी के साथ उन्होंने रियो का टिकट भी हासिल कर लिया था। वह साल 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में 74 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं और 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक विजेता रहे थे। 
Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, Vivo X200 सीरीज भारत में लॉन्च, यह रहेगी कीमत

Best Smartphones of 2024 : कौनसा स्मार्टफोन इस साल रहा नंबर वन, Apple से लेकर Samsung और Realme में किसने मारी बाजी

Moto g35 : मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बाजार में मचा देगा तहलका

अगला लेख