...तो कश्मीर में कहां बनते हैं पाकिस्तानी झंडे?

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2015 (12:19 IST)
- हाजिक कादरी (श्रीनगर से)

भारत प्रशासित कश्मीर में एक आजादी-समर्थन रैली के दौरान पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने पर भारतीय मीडिया में ही नहीं, घाटी से दिल्ली तक के राजनीतिक पार्टियों में, गुस्से की लहर दौड़ गई।

कश्मीर के लोगों का कहना है कि उनके लिए पाकिस्तानी झंडा फहराना नई बात नहीं है। इसके साथ ही पाकिस्तान का झंडा बनाना भी उतनी ही पुरानी बात है जितना सशस्त्र विद्रोह। साल 2008 और 2010 में भी आजादी समर्थक रैलियों और प्रदर्शनों के दौरान बहुत से लोग पाकिस्तानी झंडे लिए नजर आते थे। और तो और, जब नागरिक प्रदर्शनों के बजाय चरमपंथ का जोर था, तब पाकिस्तानी झंडे फहराना आम था।

लेकिन ये झंडे बनाना हमेशा से ही एक गुप्त काम रहा है क्योंकि भारतीय सेना या अन्य सुरक्षा संस्थाओं के हाथों गिरफ्तार होने का डर रहता है।

'बहुत आसान है झंडा बनाना' : चौबीस वर्षीय अबरार (बदला हुआ नाम), हुर्रियत अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के श्रीनगर (हैदरपुरा) निवास में रहते हैं। वह कहते हैं कि वो कुछ सफेद और हरे कपड़े खरीदते हैं और झंडा बनाने के लिए एक दर्जी को दे देते हैं, जो छिपाकर ये काम करता है।

अबरार बताते हैं, 'दर्जी मेरा दोस्त है, इसलिए मैं उस पर भरोसा करता हूं। जब वह झंडा सिल देता है तो मैं उसे एक पेंटर दोस्त के पास ले जाता हूं जो उस पर आधा चांद और तारे बना देता है।'

एक झंडा बनाने में उनके 200 रुपए लगते हैं, जो उनके अनुसार उनकी जेबखर्ची में से निकलते हैं। वो कहते हैं, 'मुझे पाकिस्तान और इसके झंडे से प्यार है। 200 या 300 रुपए बड़ी बात नहीं हैं।'

'टेंट-तंबू बनाने वालों से मदद' : श्रीनगर शहर में कुछ कैंपिंग एजेंसियां यानी टेंट-तंबू देने वाले कारोबारी, भी पाकिस्तानी झंडा बनाने में मदद करती हैं।

मोहम्मद अहसान (बदला हुआ नाम) पुराने श्रीनगर शहर में चलने वाले टेंट-तंबू का कारोबार चलाते हैं। वो कहते हैं कि वह आजादी आंदोलन के उत्कट समर्थक हैं।

वह बताते हैं कि 2010 के प्रदर्शनों के दौरान वह 'दस्तरख़ान' (कपड़े का लंबा टुकड़ा जिसे खाना रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं), को कई टुकड़ों में काटकर उसे हरे रंग से पेंट कर उस पर आधा चांद और तारे बना देते थे।

वह कहते हैं, 'मैंने दस्तरख़ान को काटकर कई झंडे बनाए होंगे। मैं उन्हें अपने दोस्तों और उत्साही लड़कों को मुफ्त में दे दिया करता था। उन दिनों हर कोई पाकिस्तानी झंडे फहरा रहा था, और मैं भी।'

दो पाक झंडे सदा लहराते दिखेंगे : बाकी कुछ लोग बिना किसी को शामिल किए खुद ही पाकिस्तानी झंडे बनाते हैं। शाकिर (बदला हुआ नाम), श्रीनगर के हब्बाकदल इलाके के एक युवक हैं। वह कहते हैं कि वह अपने घर पर खुद ही झंडे बनाते हैं।

'मेरी अटारी में एक सिलाई मशीन और पेंट का डब्बा है। जब भी मुझे नए झंडे की जरूरत होती है मैं वहीं बनाता हूं, बिना किसी को बताए, अपने परिजनों को भी नहीं।' वह कहते हैं कि वह इसे लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं क्योंकि सुरक्षा बल ऐसे लड़कों को खोजते हैं जो रैलियों में पाकिस्तानी झंडे फहराते हैं।

पाकिस्तानी झंडे बनाने का काम गुप्त रूप से होता है और इसमें काफी खतरा होता है लेकिन इन युवकों के लिए यह भावनाओं और जोश से जुड़ा मामला है। श्रीनगर के पुराने बारजुला में, जो आजादी-समर्थक गतिविधियों और गिलानी के समर्थकों का गढ़ माना जाता है, एक सार्वजनिक पार्क में दो पाकिस्तानी झंडे हमेशा लहराते रहते हैं।

इनके बगल में दो बड़े पोस्टर लगे रहते हैं- एक यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का और दूसरा सैयद अली शाह गिलानी का। और वहां किसी को भी यह अजीब नहीं लगता।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च