इजराइल के करीब आए इन इस्लामिक देशों में हलचल, क्या दबाव में आएगी सरकार

BBC Hindi
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (07:54 IST)
हमास के हमले के बाद इजराइली की जवाबी सैन्य कार्रवाई में गाजा में हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल अब भी थमा नहीं है। इजराइली सैन्य कार्रवाई को लेकर अरब के उन देशों में काफ़ी ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है, जिन्होंने इजराइल से संबंध सामान्य कर लिए थे या सामान्य करने पर विचार कर रहे थे।
 
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों में आम लोगों का दबाव बढ़ रहा है कि इजराइल से रिश्ते ख़त्म किए जाएं। अरब के इन देशों की लिस्ट में एक के बाद एक नाम जुड़ते जा रहे हैं। कुछ देशों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और मांग कर रहे हैं कि इजराइल से राजनयिक संबंध ख़त्म किए जाएं।
 
इजराइल के ख़िलाफ़ कहां-कहां लोग सड़कों पर उतरे
मोरक्को के कई शहरों में हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे हैं। ये लोग प्रदर्शन कर फिलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं।
 
बहरीन एक देश है, जहां विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलती है। बहरीन में भी बीते महीने इजराइली दूतावास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। तब दूतावास के बाहर पुलिस को तैनात करना पड़ा था।
 
जॉर्डन में भी इजराइल के ख़िलाफ़ और गाजा के समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिले थे। इन प्रदर्शनों में सैकड़ों लोग जुटे थे। क़तर में भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे।
 
जॉर्डन ने इजराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और इजराइली सरकार को गाजा पर हमले बंद करने की नसीहत भी दी।
 
इन अरब देशों में जिस तरह से इजराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, उससे इन देशों की सरकारों के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है। बीते कुछ सालों में इन देशों ने इजराइल से सैन्य नज़दीकियां बढ़ाई थीं और आर्थिक समझौते भी किए थे।
 
मिस्र में भी इजराइल विरोधी स्वर
मिस्र और इजराइल के बीच बीते एक दशक से संबंध हैं। मिस्र के शहरों और विश्वविद्यालयों में इजराइल के ख़िलाफ़ बीते दिनों विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं।
 
ट्यूनीशिया में एक संसदीय कमिटी ने क़ानून का एक मसौदा तैयार किया, जिसके तहत इजराइल से संबंधों को सामान्य करने को अपराध माना जाएगा।
 
मोरक्को और बहरीन में लोगों के ग़ुस्से से इतर मानवाधिकार कार्यकर्ता ये मांग कर रहे हैं कि इजराइल संग जो समझौते किए गए थे, वो ख़त्म किए जाएं। इस मांग के कारण जनता और सरकार के मतभेद सामने आ रहे हैं।
 
'अब्राहम एकॉर्ड'
साल 2020 में अमेरिका की मध्यस्थता में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने इजराइल के साथ ऐतिहासिक समझौता किया था जिसे 'अब्राहम एकॉर्ड' कहा जाता है। इसके तहत यूएई और बहरीन ने इजराइल के साथ राजनयिक रिश्ता कायम कर लिया था।
 
अमेरिका की मध्यस्थता में शुरू किए गए 'अब्राहम एकॉर्ड' का मक़सद था कि अरब दुनिया में इजराइल की स्वीकार्यता बढ़ें। इस समझौते के तहत बहरीन, मोरक्को, सूडान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों का इजराइल से व्यापारिक रिश्ते और सैन्य सहयोग का रास्ता खुला था।
 
इन देशों के शासकों, अमेरिका और इजराइली अधिकारियों के बीच ''नया मध्य पूर्व'' बनाने और संबंधों को बेहतर करने की दिशा में काम चल ही रहा है।
 
इस समझौते को मोरक्को की बड़ी राजनयिक जीत बताया गया क्योंकि इस समझौते के कारण इजराइल और अमेरिका ने विवादित पश्चिमी सहारा पर मोरक्को की स्वायत्तता को स्वीकार किया था।
 
इस समझौते के कारण ही अमेरिका को सूडान को भी सरकार प्रायोजित आतंकवाद फैलाने वाले देशों की लिस्ट से बाहर करना पड़ा था। लोकतंत्र समर्थक आंदोलन और महंगाई के ख़िलाफ़ जूझते सूडान के सैन्य शासन को इससे राहत मिली थी।
 
हालांकि सूडान और संयुक्त अरब अमीरात में अभी तक इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर बड़े प्रदर्शन देखने को नहीं मिले हैं।
 
सऊदी अरब-इजराइल की क़रीबियां ठंडे बस्ते में गईं
इजराइल जिस तरह से गाजा पर हमला कर रहा है, उसे लेकर सऊदी अरब ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीकन स्टडीज़ के सीनियर फेलो स्टीवन कुक ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, ''सऊदी अरब और इजराइल के बीच जो समझौता होना था, अब उसके होने की संभावना कम ही नज़र आ रही है।''
 
स्टीवन कुक कहते हैं, ''अरब देशों से इजराइल के संबंधों को सामान्य करने की जो कोशिशें थीं, अब उनकी रफ्तार कम हो जाएगी या कम से कम कुछ वक़्त के लिए ये रुक जाएंगी।''
 
इजराइल से संबंधों को सामान्य करने का विरोध करने वालों का कहना है कि प्रदर्शनों से साफ़ हो गया है कि अब्राहम एकॉर्ड से सरकारों की भले ही जीत हो गई हो मगर आम लोगों की राय नहीं बदली है।
 
फिलिस्तीन मुद्दे का समर्थन करने वाली मोरक्को की इस्लामिक संस्था अल-अदल-वल-इहसान के राष्ट्रीय सचिव अबुचिते मुसैफ ने कहा, ''हमास आतंकवादी समूह नहीं है। ये उपनिवेशीकरण का विरोध है। कल्पना कीजिए कोई आपके घर में घुस आए, आप कैसा बर्ताव करेंगे? मुस्कुराएंगे या उन्हें ताकत का इस्तेमाल कर बाहर निकालेंगे?''
 
युद्ध शुरू होने से पहले भी मोरक्को में इजराइल से संबंधों को सामान्य करने के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। तब एक व्यक्ति को रिश्तों के सामान्यीकरण का विरोध करने पर पांच साल की सज़ा भी सुनाई गई थी। संसद के बाहर हुए प्रदर्शनों को भी बलपूर्वक ख़त्म कर दिया गया था।
 
लेकिन इजराइल के गाजा पर हमले के बाद अब जिस तरह से मोरक्को में प्रदर्शन हो रहे हैं, उससे निपटने के लिए सुरक्षाबल तैयार खड़े नज़र आते हैं।
 
समाचार एजेंसी एपी से मुसैफ कहते हैं- रिश्तों को सामान्य करना सरकार का काम है, आम लोगों का नहीं। इन प्रदर्शनों ने सरकार और ख़ासकर किंग के प्रोजेक्ट को निशाना बनाया गया है।
 
क्या इन प्रदर्शनों से मोरक्को अपना रुख़ बदलेगा?
जानकारों का कहना है कि जो प्रदर्शन मोरक्को में हो रहे हैं, उससे इजराइल संग रिश्तों को सामान्य करने की कोशिशें पटरी से नहीं उतरेंगी।
 
मोरक्को की राजधानी रबात की मोहम्मद वी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के प्रोफ़ेसर ज़कारिया अबुदहाब ने कहा- प्रदर्शनों से सामान्यीकरण की प्रक्रिया नहीं बदलेगी।
 
वो कहते हैं- मोरक्को की सरकार जानती है कि जब लोगों का ग़ुस्सा बढ़ता है और एक मुकाम पर पहुंचते हुए अन्याय की बात होती है तो उसे आम लोगों की बात सुननी होगी।
 
अरब क्रांति के दौरान मिस्र, सीरिया, ट्यूनीशिया और यमन में लोकतंत्र के समर्थन में व्यापाक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। बहरीन में साल 2011 के बाद से विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध था। लेकिन बीते कुछ दिनों में प्रदर्शनों की फिर से अनुमति दे दी गई है।
 
बहरीन की अल वफ़्क पार्टी के लंदन में रह रहे नेता जावेद फैरूज़ ने कहा- अब लोग सड़कों पर उतरने और हिस्सा लेने का जोखिम उठा रहे हैं। वो कहते हैं- सरकार लोगों के ग़ुस्से का इज़हार हो जाए, इसके लिए प्रदर्शनों की अनुमति दे रही है।
 
जब से इजराइल ने हमला शुरू किया है, अरब देशों के नेताओं ने हिंसा का विरोध किया है और शांति की अपील की है।
 
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने सात अक्तूबर को हमास के किए हमलों को गंभीर बताया था। तब यूएई के वित्त मंत्री ने मीडिया से कहा था कि देश को व्यापार और राजनीति से मिक्स नहीं करना चाहिए।
 
वहीं मोरक्को के विदेश मंत्रालय ने संघर्ष शुरू होने के बाद कहा था कि नागरिकों पर हुए हमलों की निंदा करते हैं। मगर बाद में मोरक्को ने इजराइल के किए हमलों की निंदा की थी। बीते हफ़्ते मोरक्को ने गाजा के लिए दवाएं, खाना, पानी भेजने की बात कही थी।
 
अरब देशों में इजराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
फिलिस्तीन के मुद्दे पर अरब देशों में पहले भी समर्थन देखने को मिलता रहा है। दिसंबर 2022 में क़तर में फ़ीफ़ा वर्ल्डकप हुआ था। तब फ़ीफ़ा ने घोषणा की थी कि 2022 के वर्ल्ड कप के दौरान इजराइल के तेल अवीव से दोहा के लिए सीधे फ्लाइट आएगी। यह व्यवस्था इजराइली और फिलिस्तीनी प्रशंसकों के लिए की गई थी।
 
क़तर और इजराइल के बीच कोई राजनयिक संबंध नहीं है और दोनों देशों के बीच कभी भी हवाई सेवा नहीं रही थी। इजराइल इस वर्ल्ड कप के दौरान दोहा और तेल अवीव के बीच उड़ान शुरू होने को लेकर काफ़ी उत्साहित था।
 
तब इजराइल के विदेश मंत्रालय ने इसे ऐतिहासिक बताया था। कई लोगों ने इसे इस रूप में भी देखा कि अरब वर्ल्ड इजराइल को स्वीकार करने की ओर बढ़ रहा है।
 
लेकिन इजराइल के इस उत्साह को अरब के फ़ुटबॉल प्रेमियों ने बहुत लंबे समय तक ज़िंदा नहीं रहने दिया। टूर्नामेंट कवर करने आए इजराइली मीडिया का अरब देशों के फ़ुटबॉल प्रेमियों ने बहिष्कार करना शुरू कर दिया।
 
फिलिस्तीनियों के लिए समर्थन
फ़ीफ़ा वर्ल्डकप के दौरान क़तर की सार्वजनिक जगहों पर फिलिस्तीनियों के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। स्टेडियम के बाहर इजराइली पत्रकारों के सामने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए गए और फिलिस्तीनी प्रशासन के झंडे भी लहराए गए।
 
तब इराक़ और अरब वर्ल्ड को कवर करने वाले अमवाज मीडिया ने रिपोर्ट में लिखा था, ''फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में फिलिस्तीनियों के समर्थन में जो सेंटिमेंट दिखा, वह पर्यवेक्षकों के लिए हैरान करने वाला है। यह इजराइल और अमेरिका के लिए भी हैरान करने वाला रहा।''
 
कहा जा रहा था कि अरब में इजराइल की स्वीकार्यता बढ़ रही है, लेकिन फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में अरब देशों के आम लोगों के बीच बिल्कुल उलट स्थिति थी। गाजा पर इजराइल के किए हमलों के बीच अरब सरकारें भले ही कुछ संभलकर प्रतिक्रियाएं दे रही हों मगर आम लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है।
 
पूरे मामले पर अमवाज मीडिया से यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेनवर में सेंटर फ़ॉर मिडिल ईस्ट स्टडीज़ के निदेशक डॉक्टर नादेर हाशमी ने कहा है, ''वर्ल्ड कप में अरब के लोगों और खिलाड़ियों के बीच फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति बताती है कि अरब की सरकारों और आम लोगों के बीच इजराइल को लेकर अलग-अलग राय है।
 
अब्राहम एकॉर्ड्स आम लोगों के बीच बुरी तरह से अलोकप्रिय हो रहा है। अरब देशों में जैसे-जैसे खुलापन बढ़ेगा और लोकतंत्र आएगा वैसे-वैसे अब्राहम अकॉर्ड्स और कमज़ोर पड़ेगा। अरब के आम लोग चाहते हैं कि फिलिस्तीनियों को बराबर का हक़ मिले।''
 
मध्य-पूर्व के मीडिया में कहा जा रहा है कि क़तर में वर्ल्ड कप का आयोजन अरब के प्रशंसकों के लिए मौक़ा था कि वे इजराइल से रिश्ते सामान्य करने के मामले में खुलकर बोलें। फिलिस्तीनियों की तरह अरब के बाक़ी देशों के लोगों को इजराइलियों से आमना-सामना नहीं होता है।
 
ऐसे में वर्ल्ड कप उनके लिए एक मौक़ा था कि इजराइलियों के मुँह पर अपना विरोध दर्ज कराएं। अरब के आम लोगों के मन में यह बात भी थी कि अगर वे ऐसा करेंगे तो ग्लोबल मीडिया के ज़रिए पूरी दुनिया को अपना विरोध बता पाएंगे।
 
इजराइलियों से नफ़रत?
क़तर में अरब प्रशंसकों के बीच इजराइल का बहिष्कार काफ़ी विवादों में रहा। पिछले साल इजराइल के पत्रकार राज़ शेचिंक ने 26 नवंबर को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था।
 
इस वीडियो में अरब के लोग फिलिस्तीनी झंडा लिए हुए हैं और इजराइली पत्रकार का विरोध कर रहे हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों हैं। लोग कह रहे हैं कि इजराइल कहीं नहीं है, सारा इलाक़ा फिलिस्तीनी है।
 
इस वीडियो में एक नौजवान पत्रकार से पूछ रहा है, ''आप कहाँ से हैं? पत्रकार ने कहा कि इजराइल से। इतना सुनते ही वह नौजवान फिलिस्तीनी झंडा लिए आगे बढ़ जाता है और कहता है कि मैं इजराइल को देश नहीं मानता हूँ। केवल फिलिस्तीन है।
 
इसी दौरान बुर्के़ में दो लड़कियां आती हैं और वे भी वही बात दोहराती हैं। फिर मोरक्को के प्रशंसक आते हैं और वे भी इजराइली पत्रकार से बात करने से इनकार कर देते हैं।
 
मोरक्को के प्रशंसक से इजराइली पत्रकार कहता है कि आपके देश ने तो इजराइल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस पर मोरक्को के प्रशंसक कहते हैं, कोई इजराइल नहीं है। केवल फिलिस्तीन है।''
 
इजराइली पत्रकार इसी दौरान एक इजराइली नागरिक से बात करता है तभी पीछे से आकर लोग फिलिस्तीन का नारा लगाने लगते हैं। नारे में लोग कहते हैं- कोई इजराइल नहीं है। केवल फिलिस्तीन है।
 
इजराइल के पत्रकार राज़ शेचिंक ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ''मैं कुछ लिखना नहीं चाहता हूँ। आप ख़ुद ही सुन लीजिए। हम हमेशा एक पत्रकार के रूप में रहते हैं। यह एक खेल का महाआयोजन है, लेकिन यहाँ जो कुछ भी चल रहा है, उसे मैं शेयर नहीं कर सकता। हमलोगों को लेकर यहाँ पर्याप्त नफ़रत है।''

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख