संबित पात्रा के वायरल वीडियो और उज्ज्वला योजना का सच क्या है?- ग्राउंड रिपोर्ट

Webdunia
गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (17:47 IST)
- संदीप साहू (पुरी से)
 
रविवार को जब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार डॉ. संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर चुनाव प्रचार के दौरान एक बूढ़ी औरत के घर खाना खाने का वीडियो पोस्ट किया तब उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि इस वीडियो को लेकर ऐसा हड़कंप मचेगा और उनकी इतनी खिंचाई हो जाएगी।
 
 
इस वीडियो पर कई लोगों ने कहा कि 'उज्ज्वला' योजना की नाकामी का यह सबसे बड़ा सबूत यही है। वीडियो में संबित पात्रा खाना खाते हुए नज़र आए जबकि उनके पास बैठी उन्हें खाना खिलाने वाली महिला चूल्हे में रसोई करती दिखी।
 
 
वीडियो देखने के बाद लोगों ने मान लिया कि घर में गैस न होने के कारण ही यह महिला लकड़ी के चूल्हे पर रसोई कर रही है। इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल करने के लिए बीबीसी पुरी में उस महिला के घर पर पहुंची।
 
 
इससे पहले बीबीसी ने भारत सरकार के उस दावे की पड़ताल की थी कि ग्रामीण इलाकों के करीब एक करोड़ घरों में घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने की उज्जवला योजना बेहद कामयाब रही थी।
 
 
बीबीसी जब पुरी में इस महिला के घर पहुंची तो पाया कि उनके घर में 'उज्ज्वला योजना' के तहत मिला गैस कनेक्शन है और उसका इस्तेमाल भी होता है। पुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डेलांग इलाके में रामचंद्रपुर गांव में रहने वाली 62 वर्षीय इस महिला का नाम है उर्मिला सिंह।
 
<

यह मेरा अपना परिवार है, माँ ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूँ कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। [2/2]@BJP4India #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/E6ABMFj10w

— Chowkidar Sambit Patra (@sambitswaraj) March 31, 2019 >
चूल्हे में रसोई करने के बारे में पूछे जाने पर उर्मिला ने बीबीसी से कहा, "हमारे यहां पिछले एक साल से गैस है। लेकिन उसका इस्तेमाल मेरी बहू और बेटी करती है। मगर मैं चूल्हे में ही खाना बनाना पसंद करती हूं।"
 
 
"संबित बाबू हमारे गांव प्रचार के लिए आए थे तो मैंने उन्हें अपने घर बुला लिया और अपने हाथों से "चकुली" (एक तरह का दोसा) और सब्ज़ी बनाकर उन्हें परोसा। उन्होंने भी बड़े प्यार से खाया और मुझे भी खिलाया।"
 
 
मेरे और सवाल करने पर वो मुझे घर के अन्दर ले गईं और गैस सिलिंडर और चूल्हा दिखाया। उनकी बहू, बेटियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे गैस पर ही खाना बनाती हैं।
 
 
उर्मिला ने बताया कि संबित पात्रा ने भी उनसे पूछा था कि वे गैस से रसोई क्यों नहीं करतीं। उनका कहना है, "मैंने उन्हें वही कारण बताया जो अभी आपको बता रही हूं।"
 
 
उन्होंने इस आरोप का भी खंडन किया कि संबित पात्रा ने उन्हें अपना जूठा खिलाया। "यह बिलकुल ग़लत है। उन्होंने पहले प्यार से मुझे खिलाया और फिर खुद खाया। मुझे तो वे बहुत अच्छे लगे, अपने बेटे जैसे।"
 
 
उर्मिला के घर को बाहर से देखने पर ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का अंदाज़ा लग जता है। उनके घर के भीतर घुसते ही पता चल जाता है कि परिवार के लिए बसर करना अपने आप में एक चुनौती है। घर में मिट्टी की फर्श है। छत से कई जगह पुआल नदारद है; टीवी या मनोरंजन का कोई दूसरा सामान कहीं नज़र नहीं आया।
 
उर्मिला के पति का देहांत करीब 20 साल पहले ही हो गया था। घर में दो अविवाहित और मानसिक रूप से पीड़ित बेटियां हैं। 38 साल की आशामणि और 33 साल की निशामणि की देखभाल उर्मिला ही करती हैं और शायद मरते दम तक करती रहेंगी।
 
 
उनकी तीसरी बेटी लक्ष्मीप्रिया (26) सामान्य है और उसकी शादी हो चुकी है। उनका एक बेटा भी है- विश्वनाथ (30), लेकिन वह भी आंशिक रूप से बीमार है। विश्वनाथ मजदूरी करते हैं और उन्हीं की कमाई से घर चलता है।
 
 
सरकारी सहायता के नाम पर उर्मिला के पास बस एक बी.पी.एल. कार्ड है जिसमें उन्हें महीने में 25 किलो चावल 1 रुपया प्रति किलो की दर से मिलता है और एक विधवा पेंशन जिसके तहत उन्हें 500 रुपए हर महीने मिलते हैं।

 
जब मैंने उनसे पूछा कि क्या मानसिक रूप से कमज़ोर उनकी दो बेटियों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती तो उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही पहली बार आशामणि को अविवाहित लड़कियों के लिए सरकारी योजना के तहत 500 रुपए मिले हैं।
 
 
उर्मिला के घर के बगल में ही रहने वाले उनके भतीजे को उनकी चाची के बारे में मीडिया की अचानक दिलचस्पी को लेकर हैरानी भी है और दुःख भी। शिकायती लहजे में उन्होंने बीबीसी से कहा, "सभी की निगाहें बस उनके चूल्हे पर ही जाती हैं। लेकिन उनके घर की जर्जर हालत और उनकी दो बेटियों की दयनीय स्थिति किसी को नज़र नहीं आती।"
 
वो कहते हैं, "हो सके तो इस बारे में भी आप कुछ लिखें ताकि उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिल सके।"
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च