'शर्मीले' बाघ विशाल का सेक्स से इनकार

Webdunia
बुधवार, 12 अगस्त 2015 (10:41 IST)
भारत में कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि बाघिन के साथ एक बाघ को सेक्स के लिए लुभाने के उनके प्रयास बेकार साबित हुए हैं। 10 साल के इस सफेद बाघ का नाम विशाल है।
पड़ोस के बाड़े में रहने वाली मादा साथी ‘रूपा’ की सेक्स की चाहत पर ‘विशाल’ का रुख बेहद ठंडा रहा। अधिकारियों के अनुसार कामेच्छा बढ़ाने की दवाएं भी बाघ को जोश दिलाने में नाकाम रहीं।
 
'शर्मीला' बाघ : विशेषज्ञों का कहना है कि विशाल हमेशा से ही बाड़े में रहा है और यही उसके ‘शर्मीलेपन’ का कारण है।
 
चिड़ियाघर से रिटायर हुए वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी और अब वहां बतौर सलाहकार काम कर रहे दयानारायण बनर्जी ने बीबीसी को बताया, 'हम पिछले छह महीने से विशाल को सेक्स के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'हमने उसकी सेहत सुधारने पर काम किया। उसे विटामिन डी, ए और ई समेत कामेच्छा बढ़ाने की दवाएं भी दी। लेकिन वह शर्मीला है और उसमें कामेच्छा के कोई गुण दिखाई नहीं दिए हैं।'
 
बनर्जी के अनुसार, 'बाघ के लिए सहवास की सबसे अच्छी उम्र पांच-छह साल है। सात-आठ साल के बाघ भी इसमें सफल होते हैं, लेकिन 10 साल से अधिक उम्र के बाघ के लिए यह बहुत मुश्किल है।'
 
सहवास की अनिच्छा : बनर्जी ने बताया कि जब विशाल को आठ साल की रूपा से मिलवाया गया तो उसका व्यवहार मित्रतापूर्ण था और दोनों के बीच दुश्मनी के कोई संकेत नहीं थे। लेकिन उनका संपर्क इससे आगे नहीं बढ़ा।
 
बनर्जी ने कहा, 'रूपा चाहती (सहवास) थी, लेकिन विशाल अनिच्छुक था।' बनर्जी ने कहा कि वह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि विशाल सहवास करने में सफल हो भी पाएगा कि नहीं, लेकिन चिड़ियाघर के अधिकारियों ने अभी कोशिशें नहीं छोड़ी हैं।
 
अधिकारी कहते हैं, 'हम अब उसे रानी से मिलवाने पर विचार कर रहे हैं। वह बंगाली बाघिन है। लेकिन उसका बाड़ा विशाल के बाड़े काफी दूर है और उस फैसले का इंतजार कर रहे हैं कि क्या उसे (रानी) को पास के बाड़े में लाया जा सकता है।'

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च