सुस्त कंप्यूटर को तेज करने के 5 तरीके

Webdunia
शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015 (11:39 IST)
कंप्यूटर की स्पीड को लेकर बहुत से लोग शिकायत करते नजर आते हैं। पुराने तो पुराने, नए कंप्यूटर लेने वाले भी कहते नजर आते हैं कि अभी-अभी कंप्यूटर खरीदा है लेकिन ये खुलने में बहुत वक्त लेता है।

बीबीसी आपको बता रहा है पांच ऐसे सरल उपाय जिनके आप अपने सुस्त निजी कंप्यूटर की रफ्तार बढ़ा सकते हैं। खास बात ये है कि इन तरीकों को अपनाने के लिए आपको कंप्यूटर विशेषज्ञ होने की भी जरूरत नहीं।

1-हार्ड डिस्क को डीफ्रैग्मेंट करें : हो सकता है कि आप यह भी न जानते हों कि डीफ्रैग्मेंट का मतलब क्या होता है लेकिन यह आपके कंप्यूटर के लिए कितना अहम है, इस बात से आप हैरान हो सकते हैं।

असल में डीफ्रैग्मेंटेशन डेटा की सफाई कर फाइलों को पढ़ने और उन तक पहुंचने की कंप्यूटर की रफ्तार को बढ़ा देता है। फाइलों के सुरक्षित रखे जाने के तरीकों के कारण समय के साथ-साथ हार्ड डिस्क की रफ्तार भी धीमी पड़ती जाती है।

जैसे-जैसे हार्ड डिस्क फाइलें बनाती है या मिटाती है, ये सूचना एक साथ रहने की बजाय, टुकड़ों में बंट जाती है और डिस्क के विभिन्न हिस्सों में संरक्षित हो जाती है। इस कारण कंप्यूटर को किसी फाइल को ढूंढना मुश्किल होता जाता है।

इसलिए पूरे डिस्क में फैली सूचनाओं के ब्लॉक को व्यवस्थित कर आप न केवल मेमरी में खाली जगह को बढ़ा सकते हैं बल्कि आप इन सूचनाओं को ढूंढने को भी आसान बना देंगे।

और यह बहुत मुश्किल नहीं है। ढेरों ऐसे प्रोग्राम हैं, जो आपके लिए यह काम कर देंगे, जैसे- स्मार्ट डीफ्रैग 3 (माइक्रोसाफ़्ट विंडोज 8 1 के लिए) या आईडीफ्रैग (ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम एक्स के लिए)।

2. बेकार फाइलों को हटाएं : आजकल 200 जीबी से कम की हार्ड डिस्क को भर देना बहुत आसान है। यह जितना ही भरी होगी, उतनी ही सुस्त भी होगी। यह संभव है कि आपके पास काफी पुरानी फाइलें हों जिन्हें फिर कभी आप शायद ही इस्तेमाल करें। ये आपके कंप्यूटर की बहुत सारी कीमती जगह घेरे रहती हैं।

और इन पर काम करना उतना ही आसान है जितना एक एप को डाउनलोड करना। बाजार में ऐसे ढेरों प्रोग्राम हैं। आप स्पेसस्निफर या विनडर्टस्टेट जैसे प्रोग्राम से यह आसानी से जान सकते हैं कि कौन सी फाइल आपके हार्ड डिस्क में सबसे ज्यादा जगह घेरे हुए है।

यदि आपके पास ओएस एक्स पर चलने वाला मैक कंप्यूटर है तो फाइंडर सर्च सेवा के मार्फत यह करना और आसान है।

इस सेवा से आप अपने मैक कंप्यूटर में ऐप, प्रोग्राम, हार्ड डिस्क, फ़ाइल्स, फोल्डर और डीवीडी ड्राइव के बारे में दृश्य और व्यावहारिक दोनों ही तरीकों से जान सकते हैं और कोई भी सामग्री आप देख सकते हैं और उसे मिटा सकते हैं।

अगले पन्ने पर जारी...

3-प्रोग्राम को ऑटोमेटिक रन करने से बचें : अपने कंप्यूटर को तेज करने का यह सबसे आसान तरीका है, खासकर तुरंत स्टार्ट करने के मामले में। यह देखना संभव है कि कौन-सा प्रोग्राम आपके कंप्यूटर पर चल रहा है और अगर आप चाहें तो उसे बंद कर सकते हैं।

मैक के ओएस एक्स में एक्टिविटी मॉनिटर के जरिए और विंडोज में टास्क मैनेजर के जरिए आप ये कर सकते हैं। अगर आपके पास मैक है तो आप सिस्टम प्रिफेरेंसेज में जाएं, यूजर्स और ग्रुप्स का विकल्प चुनें और जिस प्रोग्राम को बंद करना चाहें उस पर क्लिक करें।

अगर आपके पास विंडोज कंप्यूटर है तो आप एक निःशुल्क टूल ऑटोरन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो अपने आप रन होने वाले प्रोग्राम को नियंत्रित करता है।

4-वाइरस और मैलवेयर को हटाएं : कुछ लोगों का मत है कि आप बिना एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के अपना काम चला सकते हैं और उनका तर्क है कि यह बहुत ज्यादा मेमरी घेरता है और बिजली की अधिक खपत करता है, खासकर पुराने निजी कंप्यूटरों में।

लेकिन जो लोग विशेषज्ञ नहीं हैं, उनके लिए सुरक्षित रहने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर लगाना ही बेहतर है।

अपने कंप्यूटर की विशेषता के अनुसार आप एंटीवायरस चुन सकते हैं। जो मेमोरी में सबसे कम जगह घेरता है और कम बिजली खपत करता है, वो है माइक्रोसॉफ्ट सिक्यूरिटी इसेंशियल्स, पांडा क्लाउड वाई एविरा। जबकि पर्सनल कंप्यूटर के लिए यह सूची काफी लंबी है।

हालांकि एक मिथक यह भी है कि मैक के कंप्यूटर में वायरस नहीं घुसता, लेकिन यदि आपका ऐपल कंप्यूटर सामान्य से अधिक धीमे चलता है तो आपको इस बात पर शंका करनी चाहिए। आपको एवास्ट या सोफोज जैसे निःशुल्क एंटीवायरस की सुरक्षा ले लेनी चाहिए।

5- वेब एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें : अगर आप गूगल डाक्यूमेंट, एडोब के बजवर्ड या जोहो या पीपेल जैसे एप्लिकेशन से वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जिसकी आपको जरूरत है तो अलग से ऑफिस इंस्टाल करने और उसे इस्तेमाल करने की आपको क्यों जहमत उठाने की जरूरत क्या है?

एक ब्राउजर में काम करने वाले आज के वेब एप्लिकेशन लगभग सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इनका दो फायदा है : रन कराने के लिहाज से यह बहुत आसान हैं और ये हार्ड डिस्क में जगह भी नहीं घेरते।

यदि आप इन पांचों तरीकों को अपनाते हैं और आपका कंप्यूटर फिर भी बहुत तेजी से नहीं खुलता है तो शायद आपको टेक्निशियन को बुलाने की जरूरत है या फिर नई कंप्यूटर खरीदने की।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च