ये मक्खन कोई नया नहीं, सैकड़ों साल पुराना है

Webdunia
शनिवार, 18 जून 2016 (11:45 IST)
- पॉरेग प्रिंडरगैस्ट (बीबीसी न्यूज़बिट रिपोर्टर)
 
आयरलैंड में दलदल में 10 किलो मक्खन का 2000 साल पुराना एक गोला मिला है, जिसे नुमाइश के लिए रखा जाएगा। जैक कॉनवे कीचड़ में खड़े होकर घास की कटाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक उन्होंने देखा कि उनके सामने मक्खन का एक विशाल गोला पड़ा है।
इसे आयरलैंड के एम्लो में एक दलदल में पाने के बाद जैक ने स्थानीय म्यूज़ियम से संपर्क किया। उसके बाद म्यूज़ियम ने इस डेरी पदार्थ का विश्लेषण किया। कैवन काउंटी म्यूज़ियम ने जैक को बताया कि बटर के 10 किलो का गोला असल में 2000 साल पुराना है।
 
उजले रंग का यह मक्खन ज़मीन से करीब 12 फूट नीचे पाया गया था सविना का कहना है, 'इसके ज़मीन ने इतने अंदर पाए जाने का मतलब यह हो सकता है कि उस ज़माने में इसे भगवान को चढ़ाने के लिए धर्म या परंपरा के मुताबिक़ यहाँ गाड़ा गया होगा ताकि ज़मीन और जानवर सुरक्षित रहें।'
 
मध्यकाल में आयरलैंड में बहुत सारी चीजों को दलदल में गाड़ा जाता था, क्योंकि ऐसे स्थान पर किसी चीज को सुरक्षित रखने के कई गुण होते थे; मसलन कम तापमान, कम ऑक्सीजन और इस स्थान का एसिडिक गुण।
इस मक्खन को आमतौर पर लकड़ी के बक्से में होना था, लेकिन यह खुले में ही पाया गया।
म्यूजिम मानता है कि मक्खन का खुले में होने का मतलब है कि इसे परंपरा या भगवान को भोग चढ़ाने लिए गाड़ा गया होगा और जिसने भी इसे गाड़ा होगा, उसे दोबारा इसका इस्तेमाल नहीं करना था। लेकिन गाय से जुड़ी कोई भी चीज संपत्ति और प्रतिष्ठा की तरह महत्व रखती थी।
 
सविना का कहना है, 'पहले मक्खन को एक विलासिता की वस्तु माना जाता था. लोग इसे खाने के इरादे से बनाते थे या फिर इसे बेचकर टैक्स या किराया चुकाते थे। इस मक्खन की महक बहुत अच्छी नहीं है यह गाढ़े पनीर की तरह महकता है। आप इसे चखकर देख सकते हैं, लेकिन हम आपको ये सलाह नहीं देंगे।'
 
इस मक्खन को डबलिन के नेशनल म्यूजियम में भेज दिया गया है, जहां कार्बन डेटिंग से इसकी सही उम्र का पता लगाने के बाद इसे आम लोगों की नुमाइश के लिए रखा जाना है।
Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख