क्यों है अमेरिका की चीन से युद्ध की तैयारी?

BBC Hindi
बुधवार, 15 अक्टूबर 2014 (12:55 IST)
- रुपर्ट विंगफील्ड हेज

आमतौर पर अमेरिका चीन के साथ बातचीत को वरीयता देता है, लेकिन अब यह साफ है कि अमेरिकी नौसेना चीन के साथ संभावित युद्ध की तैयारी कर रही है।


यूएसएस जॉर्ज वॉशिंगटन जंगी जहाज के फ्लाइट डेस्क (विमानों के ठहरने की जगह) पर होने वाली आवाज मैंने जिंदगी में कभी महसूस नहीं की थी।

मैं जहां खड़ा हूं वहां से कुछ फीट की दूरी पर 11 एफ/ए-18 हॉर्नेट कतार में लग रहे हैं। अमेरिकी नौसेना भविष्य में चीन से संभावित खतरों का सामना करने के लिए नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा ले रही है। तो अमेरिकी नौसेना चीन के साथ युद्ध की तैयारी क्यों कर रही है?

विस्तार से पढ़िए बीबीसी संवाददाता रुपर्ट विंगफील्ड हेज की खास रिपोर्ट..

पहले विमान का इंजन धीरे-धीरे तेज होती आवाज के साथ गरम होता है। इसके बाद 15 टन वजनी जेट सफेद भाप छोड़ते हुए डेक से किसी खिलौने की तरह आसमान में उड़ जाता है।

जब मैं जहाज के डेक पर कहता हूं कि 'अमेरिका चीन के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है' तो मैं अपने आयोजकों नौसेना के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की घबराहट देख सकता था।

जनसंपर्क वाले कहते हैं कि 'अमेरिकी नौसेना किसी खास देश के साथ यु्द्ध की तैयारी नहीं कर रही है।' लेकिन 200 एअरक्रॉफ्ट और सारा साजो-सामान केवल आनंद के लिए नहीं है। यह उस अभ्यास की तैयारी है जिसे पेंटागटन 'हवाई समुद्री युद्ध' कहता है।

यह विचार 2009 में आया और यह खासतौर पर चीन से बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए आया।

भविष्य की चुनौती : नौसेना के एक अधिकारी रियर एडमिरल मार्क मोंटगोमरी कहते हैं, 'हम अपने चुने हुए जल क्षेत्र में बिना किसी हस्तक्षेप के कार्रवाई करने में सक्षम होने की बात कहते हैं।'

अमेरिकी जहाजों को भविष्य में पानी, हवा, साइबर स्पेस और अंतरिक्ष से संभावित खतरों की जटिल चुनौती का सामना करना होगा।

वो कहते हैं, 'कुछ देशों के पास सेटेलाइट्स को हटाने या सेटेलाइट कम्युनिकेशन को सीमित करने की क्षमता है। इसलिए हमें संचार की गैरमौजूदगी वाले वातावरण में काम करने का अभ्यास करना है।'

'शांति का नारा' : पिछले दस सालों में चीन ने 'शांतिपूर्ण प्रगति' का नारा दोहराया है। जो पड़ोसी देशों को यह भरोसा दिलाने के लिए बनाया गया था कि चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति से उनको खतरा नहीं है।

लेकिन चीन में पिछले राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता में वापसी के बाद से काफी बदलाव हुआ है। चीन अब अपनी समुद्री सीमा के बाहर अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। पूर्वी चीन सागर में जापान के नियंत्रण वाले सेनकाकू (या डिओयू) द्वीप के पास चीनी जहाज सक्रियता से गश्त कर रहे हैं।

मोंटगोमरी कहते हैं दक्षिणी चीन सागर, पूर्वी चीन सागर, फिलीपींस सागर क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना अच्छी भूमिका निभा रही है। वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना पिछले 70 सालों से मौजूदगी और सुरक्षा-स्थायित्व की दृष्टि से अमेरिकी नौसेना की भूमिका अहम होने की बात करते हैं।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च