कोरोना संक्रमित हैं पर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव क्यों? जानिए, इस हालत में क्या करें

BBC Hindi
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (07:57 IST)
बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द, अत्यधिक थकान और दस्त कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं। अगर आपके अंदर ये लक्षण हैं, तो डॉक्टर तुरंत आपको टेस्ट करवाने का सुझाव देते हैं, ये पता करने के लिए कि आप कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए दो प्रकार के टेस्ट होते हैं: आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट।
 
लेकिन कई जगहों से शिकायतें आ रही हैं कि सभी लक्षण होने के बावजूद टेस्ट में रिज़ल्ट निगेटिव आ रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि इसके पीछे क्या कारण हैं?
 
कैसे होते हैं टेस्ट?
दुनिया भर के डॉक्टर आरटी-पीसीआर को सबसे अच्छा टेस्ट मानते हैं। आरटी-पीसीआर का मतलब है रियल टाइम रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन। इस टेस्ट में नाक या गले से एक नमूना (स्वाब) लिया जाता है।
 
विशेषज्ञों के अनुसार, आरटी-पीसीआर पुष्टि कर सकता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। एक बार मरीज़ की नाक या गले से स्वाब लेने के बाद उसे एक तरल पदार्थ में डाला जाता है। रूई पर लगा वायरस उस पदार्थ के साथ मिल जाता है और उसमें एक्टिव रहता है। फिर इस नमूने को टेस्ट के लिए लैब में भेजा जाता है।
 
'फ़ॉल्स निगेटिव' क्या है?
मुंबई स्थित नम्रता गौड़ (बदला हुआ नाम) को पाँच दिनों से बुखार था, लेकिन टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया। उनके मुताबिक़,"जब मेरे शरीर में लक्षण दिखने लगे, तो डॉक्टर ने मुझे आरटी-पीसीआर टेस्ट करने का सुझाव दिया। रिजल्ट निगेटिव आया। लेकिन बुखार और खांसी बने रहे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। कुछ दिनों के बाद एक और टेस्ट में पता चला कि मैं कोरोना संक्रमित थी।"
 
विशेषज्ञों का कहना है कि आरटी पीसीआर परीक्षण कोरोना-संक्रमण के बारे में विश्वसनीय परिणाम देता है। लेकिन, कभी-कभी ये 'फ़ॉल्स निगेटिव' भी देता है।
 
मुंबई के वाशी के फोर्टिस-हीरानंदानी अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन विभाग की निदेशक डॉ फराह इंगले कहती हैं, "कुछ मरीज़ों में कोविड के सभी प्राथमिक लक्षण दिखते हैं लेकिन,रिज़ल्ट निगेटिव आते हैं। मेडिकल भाषा में इसे फ़ॉल्स निगेटिव कहते हैं।"
 
"यह ख़तरनाक हो सकता है क्योंकि इससे रोगी आज़ाद होकर घूमने लगते हैं और संक्रमण फैलाते हैं।" सभी लक्षण होने के बाद भी निगेटिव रिपोर्ट के पीछे क्या कारण हैं?
 
डॉ. फराह इंगले के मुताबिक़ स्वाब लेने के दौरान चूक, स्वाब लेने का ग़लत तरीक़ा ,वायरस को सक्रिय रखने के लिए तरल पदार्थ की आवश्यक मात्रा में कम होना, स्वाब के नमूनों का अनुचित ट्रांसपोर्टेशन फ़ॉल्स निगेटिव आने की वजह हो सकते हैं। कभी-कभी मरीज़ के शरीर में वायरल लोड बहुत कम होता है, इसलिए लक्षणों के बावजूद निगेटिव रिपोर्ट आ जाती है।

नवी मुंबई महानगर पालिका में एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "कोरोना एक राइबोन्यूक्लिक एसिड (आरएनए) वायरस का प्रकार है। यह एक बहुत ही संवेदनशील वायरस है जो किसी भी समय वाइटैलिटी (प्राण) खो सकता है।
 
लिहाज़ा, कोल्ड-चेन को सही तरीके से मैनेज करने की ज़रूरत है। यदि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान वायरस सामान्य तापमान के संपर्क में आता है, तो यह अपनी वाइटैलिटी खो देता है और रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है।"
 
जानकारों का कहना है कि कभी-कभी स्वाब के नमूने लेने वाले लोग ठीक से प्रशिक्षित नहीं होते हैं। वो स्वाब ठीक से नहीं लेते जिसके कारण ग़लत परिणाम आ जाते हैं।
 
क्या पानी पीने या खाने से परीक्षण के परिणाम प्रभावित होते हैं?
डॉ. इंगले कहती हैं, "अगर मरीज़ ने कोविड -19 परीक्षण से पहले पानी पीया है या कुछ खाया है, तो यह आरटी-पीसीआर के परिणाम को प्रभावित कर सकता है। वो कहती हैं, "शरीर के कई तत्व टेस्ट पर असर डालते हैं।"
 
क्या कहती है केंद्र सरकार?
केंद्र सरकार ने शुक्रवार (16 अप्रैल) को कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में म्यूटेड वायरस के नहीं पकड़ में आने की संभावना कम है।
 
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ केंद्रीय स्वास्थय विभाग ने कहा, "भारत में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किट दो 'जीन' खोजने के लिए बनाई गई है। इसलिए, भले ही वायरस में परिवर्तन हो गया हो, टेस्ट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इस परीक्षण की सटीकता और विशिष्टता बरकरार है।"
 
नवंबर में, राज्यसभा की संसदीय समिति ने फ़ॉल्स निगेटिव रिपोर्ट को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिनके लिए ख़राब किट ज़िम्मेदार थे।
 
लक्षण होने पर भी रिपोर्ट निगेटिव तो क्या करें?
डॉ. इंगले कहती हैं,"अगर आरटी-पीसीआर रिजल्ट निगेटिव है और फिर भी सभी लक्षण हैं, तो मरीज़ 5 से 6 दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराना चाहिए।"
 
फोर्टिस अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के निदेशक डॉ. संदीप गोरे ने कहा, "यदि लक्षण होने के बाद भी टेस्ट निगेटिव है तो किसी डॉक्टर से परामर्श कर उपचार शुरू करना चाहिए, फिर से टेस्ट करना चाहिए अगर फिर भी रिपोर्ट निगेटिव है है,तो सीटी-स्कैन से महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।"
 
फ़ॉल्स पॉज़िटिव का क्या अर्थ है?
गोरे के मुताबिक़, "अगर किसी व्यक्ति को संक्रमण नहीं है और फिर भी रिज़ल्ट पॉज़िटिव आता है, तो इसे फ़ॉल्स पॉज़िटिव करते हैं।
 
यदि कोई व्यक्ति कोविड से ठीक हो गया है तो मुमकिन है कि उसकी रिपोर्ट फ़ॉल्स पॉज़िटिव आ जाए। उस व्यक्ति के शरीर में निष्क्रिय कोरोना-वायरस हो सकता है। ठीक हो जाने के एक महीने के बाद तक ऐसा हो सकता है।
 
क्या म्यूटेड वायरस के कारण आरटी-पीसीआर टेस्ट ग़लत हो सकता है?
कोविड -19 का डबल म्यूटेंट वायरस देश में पाया जा रहा है। महाराष्ट्र की टास्क फोर्स के अनुसार, डबल म्यूटेंट कोरोना-संक्रमण में तेज़ी के लिए ज़िम्मेदार है। विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इस डबल म्यूटेंट की पहचान नहीं कर पा रही, इसलिए संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है।
 
गोरे कहते हैं, "आरएनए वायरस तेजी से बदलता है। सरकार म्यूटेशन के अनुसार टेस्ट किट में कुछ संशोधन कर रही है" "हम इस संभावना को ख़ारिज नहीं कर सकते हैं कि म्यूटेड वायरस आरटी-पीसीआर टेस्ट में न पकड़ में आए।"
 
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी में वायरस में बदलाव के बारे में एक बयान जारी किया था। बयान में कहा गया था कि टेस्ट ग़लत परिणाम दिखा सकते हैं। बयान में कहा गया है, "सार्स कोव-2 के परीक्षण में फ़ॉल्स निगेटिव या फ़ॉल्स पॉज़िटिव टेस्ट आ सकते हैं, अगर वायरस के जिस जिनोम का टेस्ट किया जा रहा है, उसी में म्यूटेशन हो जाए"
 
पिछले सितंबर में शोधकर्ताओं ने म्यूटेड वायरस के टेस्ट पर सवाल उठाए थे। उन्होनें कहा था,"अगर वायरस म्यूटेड हो गया है, तो फ़ॉल्स निगेटिव या फ़ॉल्स पॉज़िटिव रिपोर्ट आ सकती है।"
 
एचआरसीटी टेस्ट क्या है?
एचआरसीटी टेस्ट यानी हाई रेजोल्यूशन सीटी स्कैन। एक्स-रे में जिन चीज़ों पर नज़र नही जाती, एचआरसीटी टेस्ट में वो पकड़ में आ जाते हैं। यह टेस्ट मरीज़ की छाती के अंदर कोरोना संक्रमण की 3-डी तस्वीर देता है।
 
आईएमए के पूर्व प्रमुख डॉ. रवि वानखेडकर कहते हैं, "अगर मरीज़ को खांसी, सांस की कमी है और ऑक्सीजन का स्तर नीचे जा रहा है तो एचआरटीसी बेहतर टेस्ट है। यह टेस्ट रोग की तीव्रता दिखा सकता है। ये एक जाँच ही है, किसी तरह का इलाज नहीं।"
 
लेकिन, डॉ. वानखेडकर सामान्य तौर पर एचआरसीटी टेस्ट कराने का जोखिम भी बताते हैं। "जो लोग मध्यम से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें इसे करना चाहिए लेकिन इसके रेडिएशन के कारण बुरे प्रभाव का ख़तरा भी होता है।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख