Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में Corona संक्रमण के 26169 नए मामले, 306 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में Corona संक्रमण के 26169 नए मामले, 306 मरीजों की मौत
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (00:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 26169 नए मामले सामने आए, जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही, जो कि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395, जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे।
ALSO READ: खुशखबर, हर तरह के Coronavirus पर असरदार साबित हो सकता है नया टीका! सिर्फ 75 रुपए रहेगी एक डोज की कीमत
दिल्ली में गुरुवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक कुल 9,56,348 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,193 तक पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 72,208 नमूनों की जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक 8.51 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 91,618 मरीज उपचाराधीन हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ बोर्ड : 10वीं कक्षा की परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित